होम /न्यूज /पंजाब /Amritpal Singh News: अमृतपाल कोई धार्मिक सिख नहीं, पत्नी को था पीटता, पराई महिलाओं का भी है शौकीन

Amritpal Singh News: अमृतपाल कोई धार्मिक सिख नहीं, पत्नी को था पीटता, पराई महिलाओं का भी है शौकीन

खुफिया एजेंसियों ने खोले अमृतपाल सिंह की जिंदगी के कई राज. (PHOTO:News18)

खुफिया एजेंसियों ने खोले अमृतपाल सिंह की जिंदगी के कई राज. (PHOTO:News18)

Amritpal Singh News: खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह को ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह धर्मनिष्ठ सिख नहीं है.
वह लगातार थाईलैंड की यात्रा करने के साथ दुबई में एक अय्याशी भरी जिंदगी जी रहा था.
अमृतपाल अपनी पत्नी किरणदीप कौर से मारपीट करता था.

एस. सिंह
चंडीगढ़.
‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर खुफिया एजेंसियों ने एक और बड़ा दावा किया है. एक समाचार एजेंसी ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि कथित कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल कोई धर्मनिष्ठ सिख नहीं है. वह लगातार थाईलैंड (Thailand) की यात्रा करने के साथ दुबई (Dubai) में एक अय्याशी भरी जिंदगी जी रहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) को बंधक बनाकर अमृतपाल सिंह उसके साथ मारपीट करता था. जिससे उसने इसी साल फरवरी में शादी की थी.

इस खुफिया रिपोर्ट में अमृतपाल के अन्य महिलाओं से संबंध होने का संदेह जताया गया है. स्वयंभू कट्टरपंथी उपदेशक बनने से पहले अमृतपाल सिंह के कथित WhatsApp चैट और मैसेज से पता चलता है कि वह कई अविवाहित और विवाहित महिलाओं के साथ संबंध बनाना चाहता था. किरणदीप कौर से पुलिस ने कथित तौर पर ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) को मिलने वाले विदेशी फंड के संबंध में पूछताछ की है. 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने संगठन और उसके प्रमुख के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी. कई लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं, जबकि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह का एक उतार-चढ़ाव भरा अतीत था. जिसे उसने भारत में अपनी छवि बनाने के लिए छिपा कर रखा था.

इमेज का रखता है खास ख्याल
इस खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल सिंह अपनी पत्नी किरणदीप कौर को कैद में रखता था और पिटाई करता था. दोनों ने फरवरी में सादे समारोह में शादी की थी. किरणदीप का परिवार पंजाब से है. वे ब्रिटेन में बस गए थे और किरणदीप यूके की नागरिक हैं. अमृतपाल सिंह अपनी बनाई छवि को संभावित नुकसान के डर से अपने अतीत के बारे में बात नहीं करता था. भारत आने से पहले अमृतपाल सिंह 2022 तक दुबई में एक ट्रक ड्राइवर था.

Amritpal Singh Photos: अमृतपाल सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बदल लिया हुलिया? पुलिस ने जारी की तस्वीरें

पाकिस्तानी ड्रग डीलरों से संबंध
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल का थाईलैंड से कुछ संबंध हो सकता है. रिपोर्ट में इस बात की चर्चा की गई है कि उसने कई बार थाईलैंड की यात्रा की थी. रिपोर्ट में अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि वह थाईलैंड में वेश्यावृत्ति में लिप्त हो या थाईलैंड में उसकी दूसरी पत्नी हो. जब अमृतपाल सिंह विदेश में था, तो वह अमृतधारी सिख नहीं था और न ही सिखों के धार्मिक नियमों का पालन करता था. खुफिया रिपोर्ट कहती है कि दुबई में अमृतपाल सिंह ड्रग डीलरों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ था. वह एक डीलर जसवंत सिंह के निकट संपर्क में आया, जिसका भाई पाकिस्तान से अपना कारोबार चलाता है.

Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें