होम /न्यूज /पंजाब /Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह और क‍िरणदीप कौर कैसे आए इतने करीब...ले ल‍िए 7 फेरे? जानें चौंकाने वाले खुलासे

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह और क‍िरणदीप कौर कैसे आए इतने करीब...ले ल‍िए 7 फेरे? जानें चौंकाने वाले खुलासे

किरणदीप कौर ने बताया कि खालिस्तान को लेकर दोनों के विचार मिलते थे. (File Photo-News18Hindi)

किरणदीप कौर ने बताया कि खालिस्तान को लेकर दोनों के विचार मिलते थे. (File Photo-News18Hindi)

Amritpal Singh wife NRI Kirandeep Kaur: सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब किरणदीप कौर से पूछा गया कि उसकी अमृतपाल से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बब्बर खालसा इंटरनेशनल की सदस्य रही किरणदीप कौर
अमृतपाल सिंह ने शादी के बाद कहा था कि उसकी पत्नी उसके साथ पंजाब में रहेगी
शादी रिवर्स माइग्रेशन का संदेश था और चाहता था क‍ि सभी पंजाबी प्रवासी राज्य में लौट आएं

एस. सिंह

चंडीगढ़. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अब भले ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पंजाब पुलिस और एनआईए (NIA) की जांच में इस शातिर को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस और एनआईए लगातार अमृतपाल के परिवार वालों और करीबियों से पूछताछ कर रही है और मामले की बाल की खाल उतारने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पूछताछ के दौरान पता चला है कि अमृतपाल ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ी और खलिस्तानी विचारधारा (Khalistani Supporters) वाली लड़की किरणदीप कौर (NRI Kirandeep Kaur) से लव मैरिज की है.

मामला दिलचस्प इसलिए भी है कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. दोनों ने अपने विचार साझा किए और जब विचार मेल खा गए तो सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती प्यार में बदल गई. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अमृतपाल (Amritpal Singh) के फरार होने के बाद उसके घर पहुंची थी और इस दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई.

Amritpal Singh: पाकिस्तान भागने की फ‍िराक में अमृतपाल स‍िंह! सीमा पर कड़ा पहरा, इंटरनेट सेवाएं बंद 

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब किरणदीप कौर से पूछा गया कि उसकी अमृतपाल से मुलाकात कैसे हुई तो उसने बताया कि दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से हुई थी.

किरणदीप कौर ने बताया कि खालिस्तान को लेकर दोनों के विचार मिलते थे. Kirandeep Kaur, NRI Kirandeep Kaur, Amritpal married to NRI, ISI agent, Amritpal Singh, Aam Aadmi Party,Punjab Government, Bhagwant Mann, Amit Shah, Khalistani leader Amritpal Singh, Waris Punjab De, San Francisco, Khalistani Supporters, Khalistani London incident, Dibrugarh Central Jail, National Security Act, NSA, NIA, Social Media, अमृतपाल सिंह, आम आदमी पार्टी, पंजाब सरकार, भगवंत मान, अमित शाह, खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह, वारिस पंजाब दे, सैन फ्रांसिस्को, खालिस्तानी समर्थक, खालिस्तानी लंदन की घटना, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, एनएसए, एनआईए, किरणदीप कौर, एनआरआई किरणदीप कौर, अमृतपाल की एनआरआई से शादी, आईएसआई एजेंट, सोशल मीडिया

किरणदीप कौर ने बताया कि खालिस्तान को लेकर दोनों के विचार मिलते थे. (File Photo-News18Hindi)

किरणदीप कौर ने बताया कि खालिस्तान को लेकर दोनों के विचार मिलते थे, जिसके चलते दोनों में संबंध गहरे होते चले गए. इसके बाद तय किया गया कि दोनों भारत में 10 फरवरी को शादी कर लेंगे.

इसके अलावा पुलिस ने किरणदीप कौर की सास बलविंदर कौर से भी पूछताछ की और पूछा कि उनकी बहू क्या करती है जिस पर उन्होंने बताया कि उनकी बहू घर से ऑनलाइन काम करती है. अमृतपाल सिंह ने इसी साल 10 फरवरी में यूके में रहने वाली इस एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी.

शादी को बड़े गुपचुप तरीके से अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किया गया था. इस शादी के ज्यादा फोटोग्राफ्स भी नहीं हैं. अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी के बाद कहा था कि उसकी पत्नी उसके साथ पंजाब में रहेगी क्योंकि यह शादी रिवर्स माइग्रेशन का संदेश था और वह चाहता है क‍ि सभी पंजाबी प्रवासी राज्य में लौट आएं. किरणदीप का परिवार कथित तौर पर जालंधर का रहने वाला है.

Tags: Amritpal Singh, Khalistani, Punjab news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें