होम /न्यूज /पंजाब /Punjab News: अमृतपाल पर जारी है बवाल, अकाल तख्त के अल्टीमेटम के बाद 348 बंदी रिहा, जानें अब कहां-कितने बंद

Punjab News: अमृतपाल पर जारी है बवाल, अकाल तख्त के अल्टीमेटम के बाद 348 बंदी रिहा, जानें अब कहां-कितने बंद

भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में अब भी बवाल जारी है. (फाइल फोटो- News18 Photo)

भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में अब भी बवाल जारी है. (फाइल फोटो- News18 Photo)

Punjab News: मीडिया रिपोर्ट में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के निजी सहायक जसपाल सिंह के हवाले से कहा गया ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: एस. सिंह

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के सरेंडर की खबरों के बीच अब एक नई हलचल सामने आई है. अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बंदी सिख युवाओं को रिहा करने के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने 360 बंदियों में से 348 को रिहा कर दिया है. बता दें कि बुधवार को ऐसी खबर आई थी कि स्वर्ण मंदिर के पास अमृतपाल सरेंडर कर सकता है, मगर बाद में उसने एक वीडियो जारी कर इस खबर को खारिज कर दिया था.

दि ट्रिब्यून की रिपोर्ट में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के निजी सहायक जसपाल सिंह के हवाले से कहा गया है कि एक सरकारी प्रतिनिधि ने उन्हें बंदियों की रिहाई के बारे में सूचित करने के लिए बुलाया था. उन्होंने दावा किया कि संबंधित अधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया कि सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत निवारक हिरासत में लिए गए शेष 12 को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. इसके अलावा अब डिब्रूगढ़ जेल में आठ कैदी NSA के तहत बंद हैं.

अमृतपाल सिंह का दूसरा वीडियो आया सामने, बोला- भगोड़ा नहीं, अपनी कौम और साथियों के साथ हूं

27 मार्च को जत्थेदार ने बंदियों की रिहाई के लिए राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. कल मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था कि इतिहास गवाह है कि बादलों ने अपने निजी फायदे के लिए जत्थेदारों के पद का दुरुपयोग किया है. जत्थेदार को गुरु ग्रंथ साहिब के ‘स्वरूपों’ की बेअदबी या गायब होने से संबंधित मामलों पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम जारी करना चाहिए था. इसके बाद जत्थेदार ने ट्वीट का जवाब दिया और सीएम से पंजाब को बचाने और मासूम युवाओं को उनकी माताओं से मिलाने के लिए कहा था. वर्तमान कदम सरकार और अकाल तख्त के बीच तनावपूर्ण स्थिति को कम कर सकता है क्योंकि अकाल तख्त ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए भी कहा था. जत्थेदार ने 25 मार्च को अमृतपाल को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने और जांच में शामिल होने के लिए कहा था.

उधर भगोड़े अमृतपाल सिंह ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया, जिससे एक बात की पुष्टि तो हो चुकी है कि उसे अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. यह वीडियो किस जगह बनाया गया है, पुलिस का साइबर सेल अभी यह पता नहीं लगा पाया है, हालांकि यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वीडियो ब्रिटेन के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है, जिसे अब भारत में बैन कर दिया है. वीडियो में अमृतपाल ने अकाल तख्त के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह बैसाखी पर ‘सरबत खालसा’ बैठक बुलाने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि सरबत खालसा समस्त कौम पर संकट आने पर बुलाया जाता है.

Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Punjab news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें