होम /न्यूज /पंजाब /अमृतपाल सिंह के सरेंडर की जानकारी नहीं, कमिश्‍नर ने कहा- सुरक्षा के लिए तैनात है पुलिस

अमृतपाल सिंह के सरेंडर की जानकारी नहीं, कमिश्‍नर ने कहा- सुरक्षा के लिए तैनात है पुलिस

अमृतसर पुलिस कमिश्‍नर नौनिहाल सिंह ने सुरक्षा बढ़ाने की जानकारी दी. (फोटो- ANI )

अमृतसर पुलिस कमिश्‍नर नौनिहाल सिंह ने सुरक्षा बढ़ाने की जानकारी दी. (फोटो- ANI )

खालिस्‍तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के सरेंडर की खबरों के बीच अमृतसर के पुलिस (Punjab Police) कमि ...अधिक पढ़ें

अमृतसर . पंजाब पुलिस (Punjab Police) के कमिश्‍नर नौनिहाल सिंह ने कहा है कि सुप्रसिद्ध गोल्‍डन टेम्‍पल श्री हरिमन्दिर साहिब की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई है और यहां फ्लैग मार्च किया गया है. यहां नवरात्रि के कारण लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ऐसा करता रहा है. एएनआई से चर्चा में नौनिहाल सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है. मीडिया से ही जानकारी मिली कि वह यहां सरेंडर करने के लिए आ सकता है.

उन्‍होंने कहा कि हमने लोगों की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए हैं. यह इलाका पुराने शहर का है, यह कनजस्‍टेड है. इसलिए यहां पुलिस सुरक्षा की जरूरत है. इसे अमृतपाल सिंह से मत जोड़िए. पुलिस कमिश्‍नर से पूछा गया कि यदि अमृतपाल सिंह सरेंडर करता है तो क्‍या होगा? इस पर उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें लीगल तरीके से ट्रीट करेंगे. पंजाब पुलिस एक प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन है और यहां कानून की तरह से काम होगा.

कानून के दायरे में होगा हर काम, पुलिस ने रखी है स्थिति पर कड़ी नजर
कमिश्‍नर नौनिहाल सिंह ने कहा है कि अमृतपाल सिंह हो या कोई और पंजाब पुलिस कानून के दायरे में अपना काम करेगी. उन्‍होंने कहा यहां डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर भी मौजूद है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. नौनिहाल सिंह ने कहा कि यदि अमृतपाल सरेंडर करने आते हैं तो यह उनका मन है, हमने लोगों की सुरक्षा के लिए इंतजाम किया है. अमृतसर के डीसीपी (कानून-व्यवस्था) परमिंदर सिंह भंडाल ने NEWS18 से बातचीत में कहा कि हमारी रूटीन चैकिंग कर रहे हैं, लेकिन अमृतपाल यहां आकर सरेंंडर करना चाहे तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. पंजाब पुलिस लगातार दावा करती रही है कि अमृतपाल सिंह उसकी गिरफ्त में नहीं है. अमृतपाल सिंह हुलिया बदलकर अलग-अलग राज्यों में भागा फिर रहा है. भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की अलग-अलग वेश-भूषा में तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh News, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें