होम /न्यूज /पंजाब /अमृतसर: अस्‍पताल की लिफ्ट में ही झगड़ने लगे 2 युवक, दूसरी मंजिल से गिरकर 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

अमृतसर: अस्‍पताल की लिफ्ट में ही झगड़ने लगे 2 युवक, दूसरी मंजिल से गिरकर 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

अमृतसर अस्‍पताल में हुई घटना की जांच पंजाब पुलिस कर रही है. (फोटाे- News18)

अमृतसर अस्‍पताल में हुई घटना की जांच पंजाब पुलिस कर रही है. (फोटाे- News18)

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में अस्‍पताल की लिफ्ट में दो जवान आपस में झगड़ पड़े और लिफ्ट की स्‍पेस से नीचे गिरने से एक ज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अमृतसर के गुरु नान देव अस्‍पताल की घटना
लिफ्ट स्‍पेस से नीचे गिरे दोनों युवक, 1 की मौत
दूसरे युवक की नाजुक हालत, पुलिस जांच शुरू

अमृतसर. गुरु नानक देव अस्‍पताल अमृतसर (Amritsar) की लिफ्ट में दो युवकों के झगड़े में एक जवान की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई और वे लड़ते हुए लिफ्ट की डक्‍ट (स्‍पेस ) से नीचे गिर गए. इससे मौके पर ही एक जवान राजवीर सिंह की मौत हो गई. यह जवान ITBP में तैनात था और वह अपने भाई को खाना देने के लिए अस्‍पताल में आया था. उसका भाई पंजाब पुलिस में है और उसकी गार्ड ड्यूटी अस्‍पताल में लगी थी.

पंजाब पुलिस अफसर वीरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि राजवीर छजलविंडी गांव का रहने वाला था. दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि दूसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण ही युवक की मौत हुई है. ये दोनों युवक लिफ्ट से बाहर निकलते ही मारपीट कर रहे थे और अचानक लिफ्ट की स्‍पेस के लिए जो जगह थी, उससे नीचे गिर गए. यहां एक दरवाजा लगा हुआ था, लेकिन वह कमजोर हालत में था और उसके टूट जाने से युवक लिफ्ट स्‍पेस से नीचे गिरे.

दूसरे युवक की हालत नाजुक, इलाज जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरा युवक सतिंदर सिंह मुस्‍तफाबाद का रहने वाला है और उसकी पत्‍नी इस अस्‍पताल में भर्ती है, उसे 3-4 दिन पहले बच्‍चा हुआ है. सतिंदर की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने चश्‍मदीद लोगों और मृतक के परिवार वालों के बयान लिए हैं और जांच शुरू कर दी है.

Tags: Amritsar news, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें