अमृतसर में श्मशान घाट में जोड़े ने लिए शादी के सात फेरे. (फोटो-Etv)
अमृतसर: अमृतसर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. मोहकमपुरा इलाके के श्मशान घाट में एक जोड़े ने शादी रचाई. न्यूज़18 से मिली जानकारी के अनुसार, गरीब परिवार की लड़की के लिए इलाके के लोगों ने लड़का ढूंढ कर लड़की की शादी का पूरा प्रबंध भी किया. परिवार वाले बेटी की शादी के लिए मैरिज पैलेस बुक नहीं करवा सकते थे. इसीलिए इलाके के लोगों ने मदद करके उस लड़की के दूल्हे का श्मशान घाट के अंदर बारातियों के साथ खूब ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. श्मशान के अंदर पूरी बारात को भोज भी करवाया. लोगों ने बताया कि इससे पवित्र जगह नहीं हो सकती.
पड़ोसी अशोक ने न्यूज़18 को बताया कि मोहकमपुरा के श्मशान घाट में दादा-दादी और उनकी एक पोती लंबे समय से रह रही थी. कुछ समय पहले दादा का देहांत हो गया, दादी की उम्र भी काफी अधिक है. पोती की शादी की चिंता उन्हें खाये जा रही थी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया. बेटी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढा और शादी की तैयारियां शुरू कर दीं. लड़की की दादी ने बताया कि काफी गरीब होने के कारण और समाजसेवियों की मदद से शादी हुई. चूंकि उनका घर श्मशान घाट के अंदर था तो बारात सीधे श्मशान घाट के अंदर आई और डोली भी यहीं से विदा हुई.
ये भी पढ़ें- आप भी घंटों करते हैं स्मार्टफोन का इस्तेमाल? तो पढ़ लीजिए हैदराबाद की महिला की दर्दनाक कहानी, डॉक्टर्स हैरान
गरीब परिवार होने के कारण शादी करने के लिए दादी के पास पैसे नहीं थे, इसलिए स्थानीय लोगों ने पैसे जुटाए. बेटी को देने के लिए कुछ सामान और खाने का इंतजाम किया. श्मशान घाट से ही डोली रवाना की गई. लोगों ने कहा कि श्मशान घाट को अशुभ माना जाता है, लेकिन यहां लड़की की शादी करके उन्होंने समाज में एक अलग मिसाल कायम की है.
लड़की की दादी प्रकाश कौर ने न्यूज़18 बताया कि जब इस शादी को यहां करने का फैसला किया गया तो कई लोग उन पर हंसे भी थे. लेकिन जब लड़के वाले खुद राजी हो गए तो सभी ने यहीं शादी करने की तैयारियां शुरू कर दीं. लोगों का कहना है कि श्मशान से पवित्र कोई जगह नहीं है. लोग यहां आने से डरते हैं, लेकिन सच ये है कि एक न एक दिन यहां सभी को आना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritsar news, Marriage news, Punjab news
भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, समंदर के बीच से निकलती है ट्रेन, 147 पिलर पर टिका 2.2 किमी. लंबा पुल
पति की मौत को नहीं हुआ एक साल, धनुष से दूसरी शादी करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक