मृतिका की पहचान 28 साल की गंगा के रूप में हुई है, वह सिक्किम के गंगटोक की रहने वाली है. (फाइल फोटो)
एस. सिंह
चंडीगढ़. पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास ऑटो रिक्शा से गिरकर एक 28 साल की टूरिस्ट युवती की मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब चलते ऑटो रिक्शा से दो बाइक सवार स्नैचरों ने उनका पर्स छीनने की कोशिश की. मृतक की पहचान 28 साल की गंगा के रूप में हुई है, वह सिक्किम के गंगटोक की रहने वाली है. वर्तमान में वह आगरा में रह रही थी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अटारी-वाघा सीमा के पास बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने चलते ऑटो रिक्शा से युवती का पर्स छीनने की कोशिश की जिसके चलते वह नीचे गिर गई. राहगीरों की मदद से उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अमृतसर स्थानांतरित कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रिट्रीट के बाद अमृतसर आ रही थी युवती
युवती अपने दोस्त अतुल कुमार के साथ अटारी सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने के बाद अमृतसर लौट रही थी. पुलिस ने अतुल की शिकायत पर घरिंडा पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 379-बी (जबरन चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है. युवती के दोस्त अतुल ने बताया कि हम समारोह देखने के लिए अटारी आए थे. हम एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए. पांच मिनट बाद पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए और उन्होंने मेरी दोस्त का पर्स छीन लिया. वह चलती ऑटो से गिर गई. घरिंडा स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) हरपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है.
पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी तरह की एक घटना में गुजरात की एक महिला पर्यटक मीनाक्षी कुमारी की पिछले साल 31 मई को उस समय मौत हो गई थी जब वह अपने परिवार के साथ हवाईअड्डे जा रही थी. उसका पर्स छीनने के दौरान बदमाशों ने उसे एक ऑटो-रिक्शा से भी खींच लिया था. अप्रैल 2021 में एक 21 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी, जब दो बाइकर्स ने उसका मोबाइल फोन छीनते हुए उसे एक ऑटो-रिक्शा से खींच लिया था. घटना में पीड़िता रजनी गंभीर रूप से घायल हो गई थी बाद में उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने हाल ही में हुए इस हादसे में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक मामले में कोई सुराग नहीं लगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Punjab, Tourists
विराट ने कभी नहीं मांगा 18 नंबर, पिता की मौत, टीम इंडिया में डेब्यू, कोहली छोड़ नहीं पाए इस नंबर का साथ
Andha Yug Play: सारे पहिये हैं उतर गये जिससे वह निकम्मी धुरी तुम हो, क्या तुम हो प्रभु?
UPSC Story : इसरो में साइंटिस्ट समेत 6 जॉब ऑफर ठुकराए, पहले प्रयास में बनीं IPS, डॉ. कलाम के पत्र ने दी प्रेरणा