बठिंडा लोकसभा सीट से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल
भारत के सबसे बड़े अनाज बाजार के लिए मशहूर बठिंडा पंजाब का एक पुराना शहर है. यहां की बठिंडा झील, लाखी का जंगल, बाहिका किला और किला मुबारक काफी लोकप्रिय हैं. पर्यटन के लिहाज से काफी पसंद किए जाने वाले इस शहर का धार्मिक महत्व भी है. कहा जाता है कि गुरु गोविंद सिंह जी ने यहां चुमक्का ताकतों से जंग लड़ी थी. वहीं राजनैतिक रूप से देखें तो बठिंडा लोकसभा सीट शिरोमणि अकाली दल का गढ़ कही जाती है. 27 साल से कोशिश कर रही कांग्रेस अकाली दल की इस सीट को हासिल नहीं कर पाई है.
लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो इस सीट पर अकाली दल ने एक बार फिर हरसिमरत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह राजा वंडिंग काे मैदान में उतारा है. इन दोनों की टक्कर में आम आदमी पार्टी ने तलवंडी साबो से मौजूदा विधायक प्रो. बलजिंदर कौर को टिकट दी है. फिलहाल देखना होगा कि यह सीट इस बार किसके खाते में जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, All India Congress Committee, Bathinda S19p11, Harsimrat Kaur, Lok Sabha Election 2019, Lok Sabha Key Constituency, Punjab Lok Sabha Constituencies Profile