पंजाब में फैले अफ्रीकन स्वाइन फीवर को लेकर सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है.
चंडीगढ़. पंजाब में सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (African Swine Fever) की दस्तक से हड़कंप मच गया है. जहां आम लोग इसे लेकर चिंतित हैं वहीं पंजाब सरकार ने इस बीमारी को लेकर कई एडवाइजरी जारी की हैं. इतना ही नहीं अब सूअरों (Pigs) के इस बीमारी से संक्रमित होने पर उनकी कलिंग यानि उन्हें मारने पर मुआवजे का ऐलान किया है. पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि राज्य के सूअर पालकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि पंजाब सरकार सूअर कलिंग (Swine Culling) के लिए मुआवजा देगी.
उन्होंने कहा कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में सूअर पालकों के साथ खड़ी है. पटियाला जिले में दो स्थानों पर अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक बीमारी (Disease) के केंद्र से एक किलोमीटर के दायरे में सूअरों की कलिंग जरूरी है नहीं तो यह बीमारी भयानक रूप धारण कर सकती है.
पशु पालन मंत्री ने कहा कि इस बीमारी की मृत्यु दर 100 प्रतिशत तक हो सकती है और एक बार सूअर के प्रभावित होने पर कुछ दिनों में ही उसकी मौत हो जाती है. केंद्र सरकार की नीति के मुताबिक सिर्फ विभाग द्वारा की गई कलिंग के लिए मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने सूअर पालकों से अपील की कि वे विभाग को सहयोग दें ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि इसके इलावा नीति के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र में सूअरों की नष्ट की गई खुराक का मुआवजा भी सूअर पालकों को दिया जायेगा. उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि अफ्रीकन स्वाईन फीवर पशुओं से मनुष्य में नहीं फैलता. इसलिए मानव या अन्य पशुओं को इससे संक्रमण लगने का कोई डर नहीं है.
मंत्री ने बताया कि इस संक्रमण की बीमारी अफ्रीकन स्वाइन फीवर को और फैलने से रोकने, आगामी एहतियात और अपेक्षित सहायता के लिए तीन वेटरिनरी अधिकारियों को जिला पटियाला में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि वेटरिनरी अधिकारी डॉ. सिमरत सिंह, डॉ. आनन्द कुमार जैसवाल और डॉ. भुपिन्दर सिंह को तुरंत दफ्तर डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन पटियाला में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.
.
Tags: Bhagwant Mann, Punjab news, Swine flu
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े