चंडीगढ़ में जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी. (News18)
चंडीगढ़. चंडीगढ़ (Chandigarh) में जिला अदालत (District Court) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb Threat) मिली है. इसके बाद पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है. पुलिस का बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिंदी में एक लेटर आया है. जिसमें लिखा है कि ‘मैं आज सेक्टर 43 और पंचकूला को 1 बजे बम से उड़ा दूंगा. मेरी गाड़ी में बम भरा हुआ है, जो बाहर खड़ी है.’ मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला अदालत में बम है.
पुलिस ने इसके बाद पूरा एरिया सील करके जिला अदालत की इमारत को खाली करवा दिया गया है. जब पुलिस ने अपना ऑपरेशन शुरू किया तो अदालत में मौके पर मौजूद लोगों को लगा कि 26 जनवरी को रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके को देखते हुए शायद पुलिस मॉक ड्रिल (Mock Drill) को अंजाम दे रही है. अदालत के परिसर में पुलिस की ऑपरेशन सेल के कमांडो, डॉग स्क्वॉड के साथ ही बम डिस्पोजल करने वाला दस्ता और रिजर्व फोर्स भी पहुंच गई है. पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाकर बम की खोजा की जा रही है.
मोहाली: बब्बर खालसा के 2 संदिग्ध गिरफ्तार, टारगेट किलिंग के लिए कर चुके थे रेकी
चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘ हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि अदालत परिसर के अंदर वहां बम हो सकता है. इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.’ इसके लिए सेक्टर-43 स्थित कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है. इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. चंडीगढ़ के सेक्टर 43 की जिला अदालत में सर्च ऑपरेशन जारी है. चंडीगढ़ की एसएसपी समेत एसपी सिटी, एसपी ऑपरेशन, डीएसपी और सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस बात की जांच की जा रही है कि ये मामला किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है या किसी सिरफिरे की शरारत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandigarh, Chandigarh latest news, Chandigarh news, Chandigarh Police