. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और पार्टी की छात्र इकाई के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ पंजाब के मुक्तसर जिले में एक सभा कर कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. शिअद की छात्र शाखा स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुक्तसर में बादल के आवास पर बुधवार को एक बैठक की थी.
एसओआई के नवनियुक्त अध्यक्ष अर्शदीप सिंह रोबिन बरार संगठन के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बादल से मुलाकात करने गए थे. शिअद प्रमुख ने 100 से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित भी किया.
लांबी पुलिस थाने के थानाध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा कि पुलिस ने सुखबीर बादल और अर्शदीप सिंह रोबिन बरार समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद और 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 14:42 IST