वार्ड नं 18 से आप उम्मीदवार तरुना मेहता ने बीजेपी की मौजूदा पार्षद सुनीता धवन को हराकर जीत हासिल की है
मनीष सिसोदिया बोले- मैं जीत के लिए हर मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं.
आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.
वार्ड नंबर 17 में आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत ने मेयर रविकांत को 828 वोटों से हरा दिया.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा आम आदमी पार्टी के योगेश ढींगरा से हार चुके हैं.
चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा (बीजेपी) आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत सिंह से 627 वोटों से पीछे चल रहे हैं. पूर्व मेयर देवेश मोदगिल भी आप के जसवीर सिंह से करीब 500 वोटों से पीछे हैं.
वार्ड नंबर-14 से BJP के कुलजीत संधू 255 से जीते
वार्ड नंबर-13 से कांग्रेस जीती, 285 वोट से जीते सचिन गलव
वार्ड-9 से 1795 से बीजेपी की बिमला दुबे की जीत
वार्ड नंबर-5 से 2737 वोट से कांग्रेस की दर्शना जीतीं
वार्ड नंबर 2 से BJP के महेश इंदर 11 वोट से जीते
वार्ड-1 से 1009 वोट से AAP की जसविंदर कौर जीतीं
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव नतीजे के अब तक के नतीजे
वार्ड-33 से 742 वोट से बीजेपी के कंवरजीत जीते
वार्ड 29 से AAP के मन्नौर 2738 वोट से जीते
वार्ड-25 से 315 वोट से AAP के योगेश ढींगरा की जीत
जसबीर सिंह ने पूर्व मेयर देवेश मोदगिल को हराया
वार्ड-21 से 939 वोट से AAP के जसबीर सिंह जीते
AAP के दमनप्रीत सिंह ने मेयर रविकांत हारे को हराया
वार्ड नंबर-17 से 828 से AAP के दमनप्रीत सिंह जीते
चंडीगढ़.नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Election) में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है. आम आदमी पार्टी को 14 सीटों पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी के खाते में 12 सीटें आई हैं. मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने सभी दलों को हैरान कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा महापौर रविकांत शर्मा को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी दमनप्रीत सिंह के हाथों हार मिली है.रविकांत शर्मा दमनप्रीत सिंह से अपनी सीट वार्ड संख्या 17 पर 828 मतों के अंतर से हार गए. पूर्व महापौर और भाजपा उम्मीदवार दवेश मौदगिल वार्ड संख्या 21 से आप के जसबीर से 939 मतों से हार गए.