केजरीवाल और राजा के बीच हुई बात. (Pic- Twitter)
चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी अपनी तिरंगा यात्रा के लिए शनिवार को अमृतसर में थे. इसी दौरान होटल में उनकी मुलाकात पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) से हुई. दोनों ने आमने-सामने आकर बात की. इस दौरान अमरिंदर सिंह राजा ने केजरीवाल से पंजाब में बादल परिवार की बसों का मुद्दा उठाया. उन्होंने पंजाब की सरकारी बसों को दिल्ली एयरपोर्ट तक न जाने पर भी उनसे बात की.
अमरिंदर सिंह राजा और अरविंद केजरीवाल के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो भी पंजाब कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा है कि वह केजरीवाल को क्रिसमस की बधाई देने के लिए होटल आए थे. इस दौरान उनसे कई मुद्दों पर बात हुई है.
Transport Minister @RajaBrar_INC caught hold of Arvind Kejriwal on the Punjab Roadways Bus Permit issue. pic.twitter.com/tOk13dvcsa
— Punjab Congress (@INCPunjab) December 25, 2021
इस दौरान अमरिंदर सिंह राजा ने केजरीवाल से कहा है कि अभी पंजाब में बादल परिवार ही बस संचालन के कारोबार में है. पंजाब सरकार की बसों को दिल्ली एयरपोर्ट तक 1200 रुपये में चलाया जाना चाहिए. ये चाहे पंजाब सरकर करे या चाहे दिल्ली सरकार उन्हें ले ले.
उन्होंने कहा कि साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट से भी पंजाब दिल्ली की बसें पंजाब आनी चाहिए. अमरिंदर ने इस दौरान केजरीवाल से बादल परिवार को हो रही कमाई के बारे में भी बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Punjab