अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व अमरिंदर सिंह करेंगे: सुनील जाखड़

कैप्टन अमरिंदर सिंह. (फाइल फोटो)
Punjab News: कांग्रेस ने हाल में हुए नगर निकायों (Punjab Civic Polls) के चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है.
- भाषा
- Last Updated: February 22, 2021, 9:10 PM IST
चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Punjab Congress Chief Sunil Jakhar) ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) राज्य विधानसभा के अगले चुनाव में पार्टी की अगुवाई करेंगे क्योंकि प्रदेश की जनता ने हाल में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में पार्टी के पक्ष में जनादेश देकर उनके नेतृत्व में भरोसा जताया है. कांग्रेस ने हाल में हुए नगर निकायों (Punjab Civic Polls) के चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने आठ में से सात नगर निगमों में जीत दर्ज की जबकि मोगा नगर निगम में वह सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी. साथ ही पार्टी ने 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में से ज्यादातर में जीत दर्ज की.
जाखड़ ने यहां एक बयान में कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत ने न सिर्फ राज्य में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व पर फिर से मुहर लगा दी है बल्कि यह भविष्य में भी उनके नेतृत्व पर पंजाबियों के भरोसे को दर्शाता है. जाखड़ ने खुलासा किया कि कांग्रेस ने पहले ही ‘‘2022 के लिये कैप्टन’’ मिशन शुरू कर दिया है. जाखड़ ने कहा कि राज्य में अगला विधानसभा चुनाव भी अमरिंदर की अगुवाई में लड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- 26 फरवरी को पूरे देश में बंद रहेंगे बाजार, 8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल, जानिए आप पर क्या होगा असर?
उन्होंने ये बातें स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा 1087 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाएं डिजिटल तरीके से शुरू करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में कहीं.(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)
जाखड़ ने यहां एक बयान में कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत ने न सिर्फ राज्य में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व पर फिर से मुहर लगा दी है बल्कि यह भविष्य में भी उनके नेतृत्व पर पंजाबियों के भरोसे को दर्शाता है. जाखड़ ने खुलासा किया कि कांग्रेस ने पहले ही ‘‘2022 के लिये कैप्टन’’ मिशन शुरू कर दिया है. जाखड़ ने कहा कि राज्य में अगला विधानसभा चुनाव भी अमरिंदर की अगुवाई में लड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- 26 फरवरी को पूरे देश में बंद रहेंगे बाजार, 8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल, जानिए आप पर क्या होगा असर?
उन्होंने ये बातें स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा 1087 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाएं डिजिटल तरीके से शुरू करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में कहीं.(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)