होम /न्यूज /पंजाब /अब हाथ आएगा अमृतपाल! पुलिस से सिर्फ 15 किमी दूर, मदद पहुंचाने वालों पर कसा जा रहा शिकंजा

अब हाथ आएगा अमृतपाल! पुलिस से सिर्फ 15 किमी दूर, मदद पहुंचाने वालों पर कसा जा रहा शिकंजा

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद से फरार है और पंजाब पुलिस उसे पकड़ने की जद्दोजहद कर रही है. (File Photo)

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद से फरार है और पंजाब पुलिस उसे पकड़ने की जद्दोजहद कर रही है. (File Photo)

Amritpal Singh: पुलिस जांच में पता चला कि अमृतपाल को फरारी के दौरान मदद करने वालो का काम बांट दिया गया है, यानी तीन विं ...अधिक पढ़ें

अमृतसर. कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अब पुलिस की पहुंच से बहुत ज्यादा दूर नहीं रह गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल पुलिस से सिर्फ 15 किमी दूर है. अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन भी चला रही है इसके अलावा उसके करीबियों और उस तक मदद पहुंचाने वालों पर भी शिकंजा कस रही है. अभी तक मिली जानकारी के हिसाब से पुलिस अमृतपाल को फरारी के दौरान फाइनेंस से लेकर लॉजिस्टिक मुहैया करवाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है.

पुलिस जांच में पता चला कि अमृतपाल को फरारी के दौरान मदद करने वालो का काम बांट दिया गया है, यानी तीन विंग तैयार किये गए हैं, ये सभी उसे राजदार और बेहद करीबी हैं. इन्हीं में से कुछ लोग उसे छिपने के लिए जगह मुहैया करवा रहे हैं. वहीं कुछ समर्थक उसे भागने के लिए गाड़ियां भी उपलब्ध करवा रहे हैं और तीसरा ग्रुप उसे आर्थिक रूप से मदद कर रहा है.

वहीं एक विंग अमृतपाल का सोशल मीडिया का काम संभाल रहा है. अमृतपाल के इसी नेटवर्क को तोड़ने में भटिंडा, जालंधर, अमृतसर से लेकर पंजाब की तमाम यूनिट ने पूरा जोर लगा दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘सरेंडर होना चाहता है तो…’, अमृतपाल को डीसीपी की नसीहत, होशियारपुर के गांव में सर्च ऑपरेशन जारी

18 मार्च से है फरार
अमृतपाल 18 मार्च को उसके संगठन ‘‘वारिस पंजाब द’’ पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से फरार है. हालांकि, पिछले तीन दिन में वह दो कथित वीडियो में दिखा है और एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में जारी हुआ है. नवीनतम वीडियो में, खालिस्तान समर्थक अलगाववादी ने जोर दिया कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही सामने आएगा. अमृतपाल ने ऑडियो क्लिप में, उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह अपने आत्मसमर्पण को लेकर बातचीत कर रहा है.

सिंह और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था. इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने सिंह और उसके खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. अमृतपाल उसके बाद से ही फरार है. वह 18 मार्च को जालंधर जिले से भाग निकला था.

Tags: Amritpal Singh, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें