होम /न्यूज /पंजाब /अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई में चूक, जालंधर में SSP सहित 6 अफसरों को हटाया

अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई में चूक, जालंधर में SSP सहित 6 अफसरों को हटाया

अमृतपाल सिंह बीते 12 दिनों से फरार है, ऐसी आशंका है कि उसने अपना हुलिया बदल लिया हो. (News18)

अमृतपाल सिंह बीते 12 दिनों से फरार है, ऐसी आशंका है कि उसने अपना हुलिया बदल लिया हो. (News18)

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर समय पर कार्रवाई करने से चूके पुलिस अफसरों को पंजाब सरकार (Punjab Gove ...अधिक पढ़ें

एस. सिंह

चंडीगढ़. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ कार्रवाई के बीच पंजाब सरकार (Punjab Government)  ने बुधवार को जालंधर एसएसपी व जिले के अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सरकार ने जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह का तबादला कर उनकी जगह तत्काल प्रभाव से मुखविंदर सिंह को लगाया गया है. स्थानांतरण को अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि अधिकांश कार्रवाई जालंधर ग्रामीण क्षेत्र में हुई थी. नौ में से छह पुलिस अधिकारियों को जालंधर से बाहर कर दिया गया है.

गौरतलब है कि खालिस्तानी समर्थक नेता और “वारिस पंजाब दे” का प्रमुख अमृतपाल सिंह पिछले 12 दिनों से फरार है, जबकि पंजाब पुलिस ने कट्टरपंथी उपदेशक को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. सिंह पुलिस को उस समय चकमा देने में कामयाब रहे जब 18 मार्च को जालंधर में उसके काफिले को रोका था, लेकिन वह मोटरसाइकिल से फरार हो गया था. खालिस्तानी नेता ने कथित तौर पर जालंधर के नंगल अंबियन गांव के एक गुरुद्वारे में कपड़े बदले और शर्ट और पैंट पहनी और दो बाइकों पर तीन अन्य लोगों के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने बाइक जालंधर से 45 किमी दूर दारापुर इलाके में एक नहर के पास लावारिस हालत में मिली थी.

अजनाला थाने पर हुए हमले में अमृतपाल सिंह और अन्‍य को बनाया आरोपी
23 फरवरी को स्वयंभू सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों ने अपने एक साथी की रिहाई के लिए अजनाला थाने पर हमला कर दिया था और अपने एक साथी को छुड़ा कर ले गए थे, जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. अब कहा जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह कथित तौर पर पंजाब वापस आने के बाद पुलिस को फिर से चकमा दे गया है. होशियारपुर में मंगलवार देर रात पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के बाद कुछ संदिग्धों द्वारा कार छोड़ने के बाद होशियारपुर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया  है.

Tags: Amritpal Singh, Punjab Government, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें