होम /न्यूज /पंजाब /रूस के खूंखार वैगनर ग्रुप की तर्ज पर पंजाब को दहलाना चाहता था अमृतपाल, खालसा फोर्स बनाने की थी तैयारी

रूस के खूंखार वैगनर ग्रुप की तर्ज पर पंजाब को दहलाना चाहता था अमृतपाल, खालसा फोर्स बनाने की थी तैयारी

'वारिस पंजाब दे' के मुखिया और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह. (एएनआई फाइल फोटो)

'वारिस पंजाब दे' के मुखिया और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह. (एएनआई फाइल फोटो)

Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह द्वारा बैसाखी के अवसर पर वैगनर ग्रुप की तर्ज पर आनंदपुर साहिब खालसा फौज की स्थापना कर ...अधिक पढ़ें

एस. सिंह

चंडीगढ़. ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के मंसूबे इतने खतरनाक थे कि वह बैसाखी पर्व पर रूस के खूंखार वैगनर ग्रुप जैसी खतरनाक निजी आर्मी आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) तैयार करने की पूरी कसरत कर चुका था. इस आर्मी की घोषणा वह बैसाखी के पर्व पर खालसा पंथ की जन्मस्थली श्री आनंदपुर साहिब में करना चाहता था.

खालसा ‘वहीर’ (कूच) के माध्यम से एक बड़ी जनसभा श्री आनंदपुर साहिब में की जानी थी और इसी बीच AKF का ऐलान किया जाना था. इस आर्मी में भाड़े के सैनिकों के जरिए पूरे पंजाब को दहलाने का फुल प्रूफ प्लान था, लेकिन अमृतसर के अजनाला थाने में हुए हमले से पहले ही अमृतपाल का पर्दाफाश हो गया और वह अब अपनी जान बचाने के लिए जगह-जगह भटक रहा है.

अमृतपाल पर बड़ा खुलासा, युवाओं को बना रहा था ‘मानव बम’, पंजाब को दहलाने का यह था खतरनाक प्लान

क्या है रूस का खूंखार वैगनर ग्रुप
बता दें कि रूसी व्यवसायी और पुतिन के करीबी माने जाने वाले येवगेनी प्रिगोझिन द्वारा निजी सैन्य कंपनी की स्थापना किये जाने की बात ने सबको चौंका दिया था. रिपोर्ट के अनुसार प्रिगोझिन ने कहा था कि उन्होंने 2014 में वैगनर ग्रुप की स्थापना की थी, जिसके भाड़े के सैनिकों ने पैसे लेकर कई युद्धों में भाग लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक वैगनर समूह के लड़ाके देश के अतिरिक्त लीबिया, सीरिया, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और माली सहित अन्य देशों में लड़ चुके हैं.

ऐसे हुआ खुलासा
बैसाखी के अवसर पर वैगनर ग्रुप की तर्ज पर आनंदपुर साहिब खालसा फौज की स्थापना करने की पूरी तैयारियां कर ली गई थी. खुफिया सूत्रों की मानें तो युवा बेरोजगारों की इस फौज के सैनिकों को दहशत फैलाने के लिए फंडिंग भी की जानी थी, जिसका प्रबंध करना शुरू हो चुका था. अमृतपाल का करीबी कलसी जो इस वक्त असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है, उसके खाते में 35 करोड़ की विदेशी फंडिंग हो चुकी है.

हालांकि देश की खुफिया एजेंसियों ने इस साजिश को बेनकाब कर दिया और अमृतपाल के कथित एरिया कमांडरों को जेल भिजवा दिया. सूत्रों का कहना है कि आनंदपुर साहिब में राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला का प्रबंधन करने वाले एक अहम शख्स को रोपड़ पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसने अमृतपाल की इस AKF सेना खड़ी करने का खुलासा किया. बहरहाल इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है.

Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Khalistani Terrorists

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें