होम /न्यूज /पंजाब /लगातार भेष बदल रहे अमृतपाल का नया CCTV, पारंपरिक कपड़े छोड़ जैकेट और सनग्लासेस में दिखा

लगातार भेष बदल रहे अमृतपाल का नया CCTV, पारंपरिक कपड़े छोड़ जैकेट और सनग्लासेस में दिखा

अमृतपाल सिंह का फुटेज कथित तौर पर 20 मार्च का है और इसे पंजाब के पटियाला में कैद किया गया था. (File Photo)

अमृतपाल सिंह का फुटेज कथित तौर पर 20 मार्च का है और इसे पंजाब के पटियाला में कैद किया गया था. (File Photo)

Amrit Pal Singh New Video: भगोड़ा खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह लगातार अपने ठिकाने को बदल रहा है. वायरल हुए लेटेस्ट वीडिय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वायरल हुए लेटेस्ट वीडियो में अमृतपाल अपने पारंपरिक परिधान को छोड़कर जैकेट और ट्राउजर पहने नजर आ रहा
अमृतपाल को एक सड़क पर चलते हुए, फोन पर बात करते हुए कैमरे में कैद किया गया
फुटेज कथित तौर पर 20 मार्च का है और इसे पंजाब के पटियाला में कैद किया गया था

चंडीगढ़. जब से पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह (Khalistani Leader Amritpal Singh) की तलाश शुरू की है, तब से उसके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेटेस्ट वीडियो में अमृतपाल (Amritpal Latest Video) अपने पारंपरिक परिधान को छोड़कर जैकेट और ट्राउजर पहने नजर आ रहा है. CNN-News18 द्वारा एक्सेस किए गए सीसीटीवी फुटेज में, अमृतपाल को एक सड़क पर चलते हुए, फोन पर बात करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. उसे ब्राउन जैकेट और मैचिंग ट्राउजर पहने देखा गया. भगोड़ा अमृतपाल ने सनग्लासेस की मदद से अपने लुक को बदलने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है.

फुटेज कथित तौर पर 20 मार्च का है और इसे पंजाब के पटियाला में कैद किया गया था. रिपोर्टों से पता चलता है कि पांच दिन पहले पटियाला (Patiala) में देखे जाने से पहले अमृतपाल जालंधर (Jalandhar) से भाग गया और लुधियाना में शरण ली. बताया जाता है कि अमृतपाल वहां से लुधियाना भाग गया था.

वहीं पंजाब पुलिस के सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि अमृतपाल सिंह के दिल्ली पहुंचने की सूचना मिलने के बाद शनिवार को दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया था. उन्होंने यह भी कहा कि एक वीडियो भी था जिसमें वह दिल्ली के आईएसबीटी स्टेशन पर दिखा था.

बता दें कि पिछले हफ्ते, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जो तब से फरार है. पंजाब पुलिस ने कहा कि भगोड़े को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उस पर हत्या के प्रयास, कानून प्रवर्तन में बाधा डालने और वैमनस्य पैदा करने का आरोप लगाया गया है. अमृतपाल सिंह की तलाश में कई राज्य पंजाब पुलिस की मदद कर रही है. पूरे उत्तर भारत के पुलिस अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि खालिस्तान समर्थक प्रचारकों पर कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 44 लोगों को उन्होंने रिहा कर दिया और उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया है.

Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh News, Khalistani, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें