एक आपराधिक मामले में आतंकवादी अर्शदीप का भाई बलदीप सिंह डल्ला कुछ महीनों से जमानत पर था बाहर. (फोटो न्यूज18)
(एस. सिंह)
चंडीगढ़. कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) से आतंकवादी (Terrorist) बने अर्शदीप सिंह डल्ला (Arshdeep Singh Dalla) का भाई बलदीप सिंह डल्ला (Baldeep Singh Dalla) कथित तौर पर फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा (Canada) भाग गया है. पिछले साल मोगा सिटी-1 पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 384, 386, 120-बी और 506 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दर्ज एक आपराधिक मामले में वह पिछले कुछ महीनों से जमानत पर बाहर था.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों में उसके खिलाफ कुछ और आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Central Home Ministry) ने पंजाब (Punjab) में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल और कनाडा में रह रहे खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़े अर्शदीप सिंह को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकी घोषित किया है.
मोगा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि बलदीप डल्ला फर्जी पासपोर्ट पर देश छोड़कर भाग गया है. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ महन थाने में आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी ने कहा कि जमानत मिलने के बाद उसने कुछ लोगों की मदद से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए. साल 2021 में भी मोगा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और उसके खुलासे पर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक इलाके से चार विदेशी पिस्टल बरामद की गई थीं.
मोगा एसएसपी ने कहा कि बलदीप फिरौती वसूलने में भी शामिल था और उसके खिलाफ कई FIR दर्ज हैं. इससे पहले भी उसने फर्जी पासपोर्ट/वीजा पर देश से भागने की कोशिश की थी, लेकिन पिछले साल 27 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसे हिरासत में ले लिया गया था. बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे मोगा पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बलदीप अपने भाई अर्शदीप डल्ला के लगातार संपर्क में था और अपने भाई के इशारे पर देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Canada, Gangsters in Punjab, Punjab news