(एस. सिंह)
चंडीगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर पंजाब के सीएम भगवंत मान पूछेंगे तो वह अपने कार्यकाल में रेत खनन में शामिल ‘भ्रष्ट’ मंत्रियों और विधायकों के नाम उजागर कर देंगे. कैप्टन ने कहा कि वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल सभी लोगों के नाम उजागर करने और अन्य विवरण देने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ की गई त्वरित कार्रवाई का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री अदालत में अपना बचाव कर सकते हैं, लेकिन शिकायत के बाद मान ने जो किया, वह एक कड़ा संदेश देने के लिए सही था.
पूर्व सीएम की टिप्पणी का जवाब देते हुए रंधावा ने कहा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह जी आपके पास अपने और पिछले शासन में भ्रष्टाचार के सभी कृत्यों के खिलाफ जांच की मेरी मांग का स्वागत करने और नए मामलों के डर से सीएम मान की सराहना करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.’
चन्नी पर भी लगाए थे आरोप
कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ने के बाद दावा किया था कि रेत खनन के मामले में उनकी सरकार के समय में कई मंत्री शामिल थे. उन्होंने कहा था, ‘सोनिया ने मुझसे पूछा था कि रेत खनन में कौन-कौन शामिल है. मैंने उन्हें बताया था कि इसमें नीचे से ऊपर तक सब शामिल हैं. मेरी यह गलती है कि मैंने अपने कार्यकाल में इन पर कार्रवाई नहीं की.’ उन्होंने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी नहीं छोड़ा था, कैप्टन ने उन पर भी रेत माफिया का साथ देने के आरोप लगाए थे.
कांग्रेस को दिए इस्तीफे में किया था जिक्र
कांग्रेस को दिए अपने इस्तीफे में भी कैप्टन ने कई मुद्दे उठाए थे. अवैध खनन का खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा था कि इसमें कांग्रेस के कई मंत्री और विधायक भी शामिल थे. हालांकि कैप्टन ने अभी भी इन मंत्रियों और विधायकों के नाम घोषित नहीं किए हैं.
‘पार्टी के हितों का रखा ध्यान’
कैप्टन ने लिखा था, ‘पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए मैंने उनके नाम उजागर नहीं किए, ताकि कांग्रेस को शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े.’ कैप्टन ने कहा था कि वह ऐसे नामों को सार्वजनिक करने की इच्छा रखते हैं. अब देखना यह है कि यदि सीएम मान उनसे पूछते हैं तो क्या वह रेत खनन में संलिप्त अपने पूर्व सहयोगियों के नाम उजागर करेंगे या नहीं?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Captain Amarinder Singh, Punjab news
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम
रक्षाबंधन 2022: इस बार बहन को दें उसके जरूरत की चीज़ें, गिफ्ट देख कर खिल उठेगा चेहरा