होम /न्यूज /पंजाब /चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कहर बनकर टूटी पंजाब पुलिस, एक हफ्ते के भीतर 56 अरेस्ट... इतने बंडल किए जब्त

चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कहर बनकर टूटी पंजाब पुलिस, एक हफ्ते के भीतर 56 अरेस्ट... इतने बंडल किए जब्त

पंजाब पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर घातक चाइनीज मांझा बेचने वाले 56 लोगों को गिरफ्तार किया है. (फोटो istock और फाइल)

पंजाब पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर घातक चाइनीज मांझा बेचने वाले 56 लोगों को गिरफ्तार किया है. (फोटो istock और फाइल)

Punjab Crackdown on Chinese Kite String: पंजाब (Punjab) में चाइनीज मांझे (Crackdown on Chinese Kite String) की बिक्री, ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा.
एक हफ्ते के भीतर चाइनीज मांझा बेचने वाले 56 गिरफ्तार.
पुलिस ने 50 एफआईआर दर्ज कर चाइनीज मांझे के 1502 बंडल किए जब्त.

(एस. सिंह)

चंडीगढ़. पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा सिंथेटिक सामग्री से बनी चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और खरीद पर पाबंदी लगाने के आदेशों के बाद पंजाब पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर इस घातक मांझा (Chinese Kite String) बेचने वाले 56 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन मामलों में 50 एफआईआर दर्ज कर चाइनीज मांझे के 1502 बंडल जब्त किए हैं.

पुलिस विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक चाइनीज मांझे के विरुद्ध मुहिम शुरू (Crackdown on Chinese Kite String) करने के बाद पुलिस ने 19 दिसंबर 2022 से अब तक 284 एफआईआर दर्ज करके चाइनीज मांझे के कुल 12,866 बंडल जब्त किए हैं और 311 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- पंजाब में बिजली के बाद पानी भी फ्री, इतना पानी इस्‍तेमाल करने वालों को मिलेगी छूट

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निर्देशों के अनुसार पंजाब पुलिस चाइनीज मांझे को खरीदने व बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि लोहड़ी के पावन पर्व पर पंजाब के समराला में प्रतिबंधित चीनी मांझे से पांच साल के एक बच्चे का चेहरा बुरी तरह से कट गया था. चीनी मांझे से बच्चे के चेहरे पर कटने के घाव इतने गहरे थे कि उसे ठीक करने के लिए डॉक्टरों को चेहरे पर 120 टांके लगाने पड़े थे.

" isDesktop="true" id="5306131" >

2017 में देश में लगा था प्रतिबंध
इस साल पंजाब में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी ने जुलाई 2017 में इसकी बिक्री पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया था. प्रतिबंध लगने के बाद चाइनीज मांझा बनाने वाली कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. लेकिन उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली थी. चाइनीज मांझा नायलॉन के धागे में मैटेलिक पाउडर मिलाकर तैयार किया जाता है. इससे अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भी एनजीटी के बैन लगाने के बाद इसे रखने और इस्तेमाल करने पर अधिकतम 5 साल की सजा और 1 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया था.

Tags: Chinese manjha, Punjab news, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें