होम /न्यूज /पंजाब /पंजाब की गोइंदवाल जेल में गैंगवार पर बड़ा एक्शन, 5 जेल अधिकारी गिरफ्तार, 7 किए गए सस्पेंड

पंजाब की गोइंदवाल जेल में गैंगवार पर बड़ा एक्शन, 5 जेल अधिकारी गिरफ्तार, 7 किए गए सस्पेंड

दो गैंगस्टरों की हत्या के बाद अब पंजाब में बड़े गैंगवार की आशंका जाहिर की जा रही है. (File Photo)

दो गैंगस्टरों की हत्या के बाद अब पंजाब में बड़े गैंगवार की आशंका जाहिर की जा रही है. (File Photo)

Gangwar video in Punjab jail: पंजाब की गोइंदवाल जेल के भीतर हुई गैंगवार के वीडियो सामने आने के बाद पंजाब की भगवंत मान स ...अधिक पढ़ें

चंडीगढ़. पंजाब की गोइंदवाल जेल के भीतर हुई गैंगवार के वीडियो सामने आने के बाद पंजाब सरकार और जेल प्रशासन की नींद उड़ी है. मामला जेल में दो गैंगस्टरों की हत्या से जुड़ा है. न्यूज 18 इंडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद सरकार एक्शन में आई है. इस मामले में 7 जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं 5 जेल अधिकारी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. सभी पर FIR दर्ज कर पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है.

आईजीपी मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने इस मामले में निलंबित किए गए और गिरफ्तार किए गए पांच जेल अधिकारियों की पहचान जेल अधीक्षक इकबाल सिंह बराड़, अतिरिक्त जेल अधीक्षक विजय कुमार, सहायक जेल अधीक्षक हरीश कुमार, एएसआई जोगिन्द्र सिंह और एएसआई हरचंद सिंह के तौर पर की है, जबकि निलंबित किए गए दो अन्य जेल अधिकारियों में अतिरिक्त जेल अधीक्षक जसपाल सिंह खैहरा और हेड कॉन्स्टेबल सविन्दर सिंह शामिल हैं.

इस संबंध में थाना गोइंदवाल साहिब में सूचना प्रौद्यौगिकी एक्ट की धारा 66, जेल एक्ट की धारा 52, आईपीसी की धारा 506 और 149 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 102 दर्ज की गई है. प्राथमिक तौर पर जेल में बंद कैदियों जिनमें मनप्रीत सिंह उर्फ भाऊ, सचिन भिवानी उर्फ सचिन चौधरी, अंकित लाटी उर्फ अंकित सिरसा, कशिश उर्फ कुलदीप, रजिन्दर उर्फ जोकर, हरदीप सिंह उर्फ मामा, बलदेव सिंह उर्फ निक्कू, दीपक उर्फ मुंडी और मलकीत सिंह उर्फ कीता के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

आईजीपी ने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने इस एफआईआर में जेल अधिकारियों को उनकी लापरवाही और जेल के कैदियों के साथ मिलीभगत करके वीडियो शूट करने के लिए नामज़द किया है, जोकि घटना वाले दिन शूट की गई और कुछ दिनों बाद लीक हो गई. उन्होंने कहा कि आरोपी जेल के कैदियों को और पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो लॉरेंस गैंग के सचिन भिवानी ने बनाए हैं. इसमें अंकित सेरसा के अलावा उसके दूसरे साथी गैंगस्टर भी नजर आ रहे हैं. ये सब गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह मोहना के कत्ल का जश्न मनाते दिख रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.

इस खबर को न्यूज 18 इंडिया ने सबसे पहले दिखाया और पंजाब की जेल व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद पंजाब सरकार हरकत में आ गई. इसके बाद पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और 5 जेल कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया.

पंजाब पुलिस के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि गोइंदवाल जेल में 26 जनवरी को गैंगस्टरों के दो समूह आपस में भिड़ गए थे, जिसमें दो गैंगस्टरों की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया था. पंजाब सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है और सात जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टरों और जेल अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. 5 जेल अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

पहले वीडियो में क्या है..
पहले वीडियो में सचिन भिवानी जेल के अंदर मारकर फेंके गए मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना के शव दिखा रहा है. इस दौरान जेल के सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में सचिन भिवानी व उसका साथी गैंगस्टर खुलेआम दोनों के शव दिखाकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

" isDesktop="true" id="5488125" >

दूसरा वीडियो में जश्न मनाते दिखे गैंगस्टर
दूसरे वीडियो में सचिन भिवानी के साथ लॉरेंस के बाकी गुर्गे इकट्‌ठा दिख रहे हैं. इसमें वह तूफान और मोहना को मारने का जश्न मना रहे हैं. वह धमकी भी दे रहे हैं कि हमने मूसेवाला को मारा है तो अब किसी को नहीं छोड़ेंगे. 6 दिन पहले गोइंदवाल जेल में लॉरेंस और जग्गू के गुर्गों में गैंगवार हुई थी, जिसमें मनदीप तूफान और मोहना की मौत हो गई जबकि केशव गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Tags: Chandigarh news, Punjab news, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें