गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभी जेल में बंद है. (एएनआई फाइल फोटो)
रिपोर्ट- एस. सिंह
चंडीगढ़. बीते शुक्रवार को एक टेलीविजन चैनल को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने वीडियो कॉल के जरिए इंटरव्यू देकर एक बार पुलिस को फिर संकट में डाल दिया है. चैनल ने इंटरव्यू का दूसरा भाग प्रसारित किया है जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. हालांकि पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां उस स्थान को लेकर असमंजस में हैं जहां इसे शूट किया गया है. इस इंटरव्यू में उसने सलमान खान को मारने का फिर से दावा किया है.
बीते शुक्रवार को सामने आए इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने बैरक को भी दिखाया है और बताया कि कैसे जेल के अंदर मोबाइल फोन फेंके जाते हैं. उसने यह भी कहा कि मैं जल के अंदर से ही बात कर रहा हूं और रात के समय मेरे आसपास कोई भी नहीं है. लॉरेंस ने कहा कि अभी मैं गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान खान को राजस्थान में काले हिरण का शिकार करने के लिए मारने के बाद जरूर गुंडा बन जाउंगा. वारिस पंजाब दे के मुखिया को लेकर लॉरेंस ने कहा कि उससे उसका कोई लेना देना नहीं है, उसकी अपनी दुकान है और मेरी अपनी. गोल्डी बराड़ को लेकर भी लॉरेंस ने कहा कि उसकी अमेरिका में हिरासत में होने की बात की जा रही है, जबकि वह अमेरिका में है ही नहीं. उसने दावा किया कि उसकी गोल्डी बराड़ से बात होती है.
टीवी साक्षात्कार के एंकरों में से एक ने कहा कि यह उनका नवीनतम वीडियो है. टीवी के एंकर ने कहा कि पंजाब जेल विभाग के अधिकारियों और राज्य के डीजीपी गौरव यादव ने कॉल का जवाब नहीं दिया. पुलिस की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बिश्नोई ने कहा कि वह अपने लंबे समय के दोस्त और पंजाब के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से अलग हो गया है. उसने दावा किया कि जग्गू पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारियों का करीबी था, और जग्गू की प्रेमिका के भाई ने मूसेवाला के शूटर मनु कुसा और जगरूप रूपा के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. गौरतलब है कि कार्यवाहक डीजीपी यादव ने स्पष्ट रूप से कहा था कि एक टीवी चैनल के साथ बिश्नोई का विवादास्पद साक्षात्कार बठिंडा जेल या पंजाब की किसी अन्य जेल के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र से नहीं लिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Punjab