मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने राज्य के 25 हजार से अधिक बेरोजगारों (Unemployed) को नौकरियां (Jobs) मुहैया करवाने का दावा किया है. (File Photo)
एस. सिंह
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने राज्य के 25 हजार से अधिक बेरोजगारों (Unemployed) को नौकरियां (Jobs) मुहैया करवाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार (AAP Government) की तरफ से सिर्फ 9 महीनों में रिकार्ड 25 हजार से अधिक नौजवानों को नौकरियां देने का बड़ा वादा उनकी सरकार (Punjab Government) ने पूरा कर दिया है. मान ने कहा कि साल 2023 शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलावों का गवाह बनने जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने 3910 मास्टर कैडर अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि उन्होंने सरकार बनने के बाद वादा किया था कि पहले साल के दौरान 25 हजार नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बेहद संतोषजनक बात है कि अलग-अलग विभागों में 25 हजार से अधिक नौजवानों को नौकरियां देकर इस वादे को सिर्फ 9 महीनों में ही पूरा कर लिया गया है. भगवंत मान ने कहा कि इन नौकरियों के लिए सिर्फ एकमात्र मापदंड मेरिट और योग्यता रखा गया है.
5994 और अध्यापकों की भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में ही 6635 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जबकि 5994 और अध्यापकों की भर्ती का नया विज्ञापन भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू तरीके से जल्द मुकम्मल कर लिया जाएगा. भगवंत मान ने कहा कि तकरीबन 23 हज़ार कच्चे मुलाजिमों की सेवाएं भी रेगुलर की जाएंगी.
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे तीन क्षेत्र हमारी सरकार के प्राथमिक क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा साल के दौरान यह तीनों ही क्षेत्र अहम बदलाव का गवाह बनेंगे क्योंकि राज्य सरकार इन क्षेत्रों के विकास के लिए उत्साह के साथ काम कर रही है. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान इन क्षेत्रों में कर्मचारियों की भर्ती और बुनियादी ढांचे का विकास करके राज्य के हुनरमंद नौजवानों के विदेशों में जाने के रुझान को रोकने पर केन्द्रित है.
.
Tags: AAP Government, CM Bhagwant Mann, CM Punjab, Punjab news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के