चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सूबे में नई सरकार बनाने जा रही है. हालांकि नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले आम आदमी पार्टी के भगवंत मान (Newly Elected Punjab CM Bhagwant Mann) ने अभी शपथ नहीं ली है. लेकिन आज राज्यपाल बनवारीनलाल पुरोहित से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.
सरकार बनाने से पहले ही पंजाब के सभी 122 पूर्व मंत्रियों और नौकरशाहों की सिक्युरिटी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसको पंजाब की आप सरकार (AAP Government) के शपथ ग्रहण करने से पहले ही वीआईपी कल्चर (VIP Culture) पर बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शपथ से पहले एक्शन में आए भगवंत मान, आप विधायकों को दी ये हिदायत, बोले- अपने क्षेत्र में…
पंजाब के एडीजीपी सिक्युरिट, चंडीगढ़ की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. इसमें पंजाब सरकार (Punjab Government) के सभी पूर्व मंत्रियों, विधायकों और पूर्व नौकरशाहों की सिक्युरिटी वापस लेने के आदेश दिए गए हैं. इसको लेकर आदेश की कॉपी स्पेशल डीजीपी स्टेट आर्म्ड पुलिस जेआरसी, कमांडेंट जनरल पंजाब होम गार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा निदेशक, एडीजीपी/एसपीयू/एसओजी एवं सीडीओ बटालियंस, सभी रेंज के आईजीपी और डीआईजी, सभी पुलिस कमिश्नर्स और एसएसपी को भेज दी गई है.
इसमें कुछ खास नामों की बात करें तो पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राजकुमार वेरका, भारत भूषण आशु, ब्रहम मोहिंदरा, संगत सिंह गिल्जियान, रनदीप सिंह नाभा, रजिया सुल्ताना के अलावा पूर्व स्पीकर राना केपी सिंह, पूर्व डिप्टी स्पीकर अजब सिंह भट्टी समेत कुल 122 विधायक व नौकरशाह प्रमुख रूप से शामिल हैं.
एडीजीपी ने सभी सिक्युरिटी स्टॉफ को अपने मूल विभाग को रिपोर्ट करने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही उन सभी सिक्युरिटी स्टॉफ की तैनाती यथावत रहेगी जोकि किसी धमकी की वजह से हाईकोर्ट के आदेश पर यह प्राप्त किए हुए हैं. नई सिक्युरिटी को लेकर भी कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, AAP Government, Bhagwant Mann, Punjab assembly elections, Punjab Government, Punjab news