होम /न्यूज /पंजाब /पंजाब: कोहरे के कारण सरकार ने लिया फैसला, कल से स्‍कूल 10 बजे से खुलेंगे

पंजाब: कोहरे के कारण सरकार ने लिया फैसला, कल से स्‍कूल 10 बजे से खुलेंगे

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कोहरे के कारण बड़ा फैसला लिया है. (फाइल फोटो)

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कोहरे के कारण बड़ा फैसला लिया है. (फाइल फोटो)

पंजाब (Punjab) में कल बुधवार से सभी स्‍कूल 10 बजे से खुलेंगे. यह फैसला सरकार ने कोहरे के कारण लिया है. मुख्‍यमंत्री भगव ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब में छाया घना कोहरा, जन जीवन प्रभावित
सरकार ने सभी स्‍कूलों को खोलने का समय बदला
मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने ट्विटर पर दी जानकारी

चंडीगढ़.  पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोहरे के कारण राज्य के सभी स्कूल 21 दिसंबर से एक महीने के लिए सुबह 10 बजे से खुलेंगे. मान ने कहा कि स्कूलों में छुट्टी की समय पहले जैसा ही रहेगा. मान ने ट्विटर पर कहा, ‘राज्य में घने कोहरे के कारण स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों का समय 21 दिसंबर से 21 जनवरी 2023 तक प्रातः 10 बजे से होगा.’ फिलहाल स्कूल खुलने का समय सुबह नौ बजे से है और अपराह्न तीन बजे विद्यालयों में छुट्टी होती है.

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट में कहा है कि प्रदेश में जारी घने कोहरे के कारण स्कूली छात्र-अध्यापकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से कल यानी 21 दिसंबर 2022 से 21 जनवरी 2023 तक सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के खुलने का समय 10 बजे होगा. स्कूलों की छुट्टी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी.

‘घने कोहरे’ के कारण कई स्थानों पर दृश्यता घट गयी
पंजाब में मंगलवार सुबह ‘घने कोहरे’ के कारण कई स्थानों पर दृश्यता घट गयी. इस दौरान यातायात प्रभावित रहा. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हलवारा, आदमपुर, बठिंडा, मोहाली और रूपनगर सहित कई हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही. सड़कों पर कम दृश्यता के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई, कुछ वाहन चालकों ने हेडलाइट्स चालू कर दीं. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है.

Tags: CM Bhagwant Mann, Punjab Government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें