होम /न्यूज /पंजाब /Punjab: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा गिरफ्तार, आतंकी गोल्डी बराड़ के इशारों पर करता था काम, विदेश भगाने में की थी मदद

Punjab: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा गिरफ्तार, आतंकी गोल्डी बराड़ के इशारों पर करता था काम, विदेश भगाने में की थी मदद

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास  गुर्गा गिरफ्तार. (File Photo)

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा गिरफ्तार. (File Photo)

Punjab News: डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि 'एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व में एजीटीएफ ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीएसपी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी गिरफ्तार
13-14 साल से लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा के आतंकी गोल्डी बराड़ के संपर्क में था
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सहयोगियों को विदेश भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट हासिल करने में मदद की थी

(एस. सिंह)
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सदस्य से .30 कैलिबर चीन निर्मित पिस्टल बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान खन्ना जिले के राजगढ़ गांव के निवासी राजवीर सिंह उर्फ रवि राजगढ़ के रूप में हुई है. आरोपी पिछले 13-14 साल से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और कनाडा के आतंकी गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के संपर्क में था. उन्हीं के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. उसके खिलाफ राज्य में हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामले दर्ज हैं.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि ‘एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व में एजीटीएफ ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीएसपी राजन परमिंदर और डीएसपी दीपिका सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम भेजी और एसएएस नगर के सेक्टर-79 से राजवीर सिंह को तब गिरफ्तार किया, जब वह एक लग्जरी कार में घूम रहा था.’ प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी रवि राजगढ़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को ठिकाने, रसद सहायता, हथियार और वाहन मुहैया करवाता था. डीजीपी ने कहा कि आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सहयोगियों को विदेश भागने के लिए फर्जी विवरणों पर पासपोर्ट हासिल करने में मदद भी की है.

गौरव यादव ने कहा कि ‘आरोपी रवि राजगढ़ से पूछताछ करने के बाद पंजाब और आसपास के राज्यों में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह द्वारा रची गई आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने में मदद मिलेगी. आरोपी रवि राजगढ़ को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384, 392, 465, 466, 467, 468, 471 और 120-बी और भारतीय दंड संहिता की धारा 12 पासपोर्ट एक्ट और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत 20 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आरोपी अप्रैल 2022 में दोराहा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वांछित था.

Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Punjab news, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें