के एक दल के हमले का बहादुरी से मुकाबला करने वाले एसआई हरजीत सिंह के लिए गुरुवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया. उनके बेटे अर्शप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल बना दिया गया है. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने खुद पिता को बेटे का नियुक्ति पत्र सौंपा.
निहंगों के एक दल ने हमले के दौरान एसआई हरजीत सिंह का एक हाथ काट दिया था. लेकिन, पीजीआई के डॉक्टरों में करीब आठ घंटे के ऑपरेशन में हाथ को दोबारा जोड़ दिया था. वहीं, हरजीत सिंह को उनकी बहादुरी के लिए सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला है.
पुलिस के मुताबिक ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह सफेद गाड़ी से मंडी आया. मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें गेट पर रोका और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. इस पर निहंगों ने बैरीकेड तोड़ दिए और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आगे बढ़ गए. इसी बीच पुलिस पर भी हमला कर दिया.
वहीं, हरजीत सिंह को शुक्रवार को पीजीआई से छुट्टी भी मिल गई. इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बीते सोमवार को एक वीडियो द्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पीजीआई में एसआई हरजीत सिंह के हाथ का ऑपरेशन हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं. मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि वह ठीक हो रहे हैं और उसके हाथ फिर से हिलना शुरू हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2020, 13:47 IST