26 दिसंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी का एक रिसर्च स्कॉलर अमेरिका से भारत लौटा था जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. (प्रतीकात्मक फोटो/ANI)
चंडीगढ़: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट से मची तबाही के बीच भारत के पंजाब में कोरोना का पहला मामला आया है. पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) का छात्र 26 दिसंबर को ही अमेरिका से भारत लौटा था. दिल्ली एयरपोर्ट पर परीक्षण के दौरान उसकी टेस्टिंग हुई थी जिसका रिजल्ट अब पॉजिटिव आया है. जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट हो गया है. पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फ्लोर और कमरों को तुरंत सैनिटाइज किया गया.
जानकारी के अनुसार, कोरोना से संक्रमित व्यक्ति पंजाब यूनिवर्सिटी के जिओलॉजी डिपार्टमेंट का एक रिसर्च स्कॉलर है. छात्र को अकैडमिक असाइनमेंट के चलते अमेरिका जाना पड़ा था. पंजाब यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में उसे 2 जनवरी तक के लिए क्वारंटाइन करवाया गया है, जिसके बाद उसका फिर टेस्ट करवाया जाएगा.
पढ़ें- पंजाब पुलिस जुटी है गन कल्चर खत्म करने में, इधर लड़की ने छत से किए एक के बाद एक 7 फायर
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अभी यह पता लगाना बाकी है कि कोविड स्ट्रेन नया है या पुराना. चंडीगढ़ की डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज डॉ. सुमन सिंह ने भी कहा कि यह अभी जीनोम सीक्वेंसिंग में ही पता चलेगा की किस स्ट्रेन से छात्र संक्रमित है. स्टूडेंट फिलहाल ठीक बताया जा रहा है और उसमें कोरोना का कोई लक्षण भी नहीं देखा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandigarh latest news, Corona Alert, Corona Update News, Punjab news
IIS: इंडियन इंस्टीटूयट ऑफ साइंस से कितने में होती है इंजीनियरिंग, मिल चुका है 60 लाख तक का पैकेज
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ