होम /न्यूज /पंजाब /राम रहीम के पंजाब में ऑनलाइन सत्संग पर बवाल, कांग्रेस बोली कर्फ्यू लगा कर रोका जाए समागम

राम रहीम के पंजाब में ऑनलाइन सत्संग पर बवाल, कांग्रेस बोली कर्फ्यू लगा कर रोका जाए समागम

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम फिर पैरोल पर बाहर आ गया है. (फाइल फोटो)

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम फिर पैरोल पर बाहर आ गया है. (फाइल फोटो)

Ram Rahim News: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने राम रहीम को दी गई पैरोल सुविधा के दुरूपयोग की निंदा की है. शिअद अध्यक्ष सुखब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सुखबीर सिंह बादल ने कहा- राम रहीम के खिलाफ आपराधिक मामले अभी भी लंबित
गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बाहर आने के बाद सुर्खियों में
कांग्रेस ने कहा- राज्य सरकार को कर्फ्यू लगा कर ऑनलाइन समागम को रोकना चाहिए

(एस. सिंह)
चंडीगढ़. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पैरोल के खिलाफ जहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बाबा राम रहीम यूपी के एक आश्रम में बैठकर पंजाब में सत्संग करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक डेरा प्रमुख बठिंडा के डेरा सलाबतपुरा में अपने अनुयायियों से यूपी के बरनावा आश्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे और उन्हें प्रवचन देंगे. प्रशासन ने 29 जनवरी को सत्संग करने की अनुमति भी दे दी है. राम रहीम के इस कार्यक्रम को लेकर पंजाब की सियायत भी गरमा गई है और उनके कार्यक्रम का विरोध हो रहा है.

राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बाहर आने के बाद सुर्खियों में है और उनके पंजाब में कार्यक्रम का कांग्रेस ने भी कड़ा विरोध किया है. पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि राज्य सरकार को कर्फ्यू लगा कर ऑनलाइन समागम को रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम रहीम पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और इस बात को सरकार को समझना चाहिए.

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को संरक्षण देने के लिए एसजीपीसी ने भी हरियाणा सरकार के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने का फैसला किया है. एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पैरोल मिलने की खुशी किरपान से केक काटकर राम रहीम ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को को ठेस पहुंचाई है. किरपान को सिख धर्म आस्था से जुड़ा चिन्ह माना जाता है और इसका अपमान सहन नहीं किया जा सकता.

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने राम रहीम को दी गई पैरोल सुविधा के दुरूपयोग की निंदा की है. शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि राम रहीम के खिलाफ आपराधिक मामले अभी भी लंबित हैं, लेकिन हरियाणा सरकार उसे वीवीआईपी के रूप में मान रही है और उसे अपना पूरा समर्थन दे रही है. बादल ने पंजाबी भाषा में लिखे एक ट्वीट में पैरोल पर बाहर आने के बाद राम रहीम द्वारा तलवार से केक काटते दिख रहे कथित वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा था कि क्या यहां शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए कुछ बचा है?

Tags: Congress, Gurmeet Ram Rahim, Punjab

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें