होम /न्यूज /पंजाब /Taran Taran blast: फिलीपींस से चल रहे आतंकी लंडा के सब-मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, लोडेड RPG भी बरामद

Taran Taran blast: फिलीपींस से चल रहे आतंकी लंडा के सब-मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, लोडेड RPG भी बरामद

पंजाब पुलिस ने तरनतारन में रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड बरामद किया है. ( फोटो-ANI)

पंजाब पुलिस ने तरनतारन में रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड बरामद किया है. ( फोटो-ANI)

Tarn Taran blast: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक बयान में कहा कि ‘सब-मॉड्यूल’ को कथित रूप से लंडा के निर्देश ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी लखबीर लंडा के एक ‘सब-मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया
कनाडा में छिपा बैठा है लखबीर लंडा
पुलिस ने एक लोडेड रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) लॉन्चर भी बरामद किया

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि उसने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कनाडा में रह रहे आतंकवादी लखबीर लंडा (Terrorist Lakhbir Landa) के एक ‘सब-मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है और एक लोडेड रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) लॉन्चर भी बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने में रॉकेट संचालित ग्रेनेड हमले की जांच के तहत यह भंडाफोड़ हुआ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक बयान में कहा कि ‘सब-मॉड्यूल’ को कथित रूप से लंडा के निर्देश पर फिलीपींस से यादविंदर सिंह द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के चंबल गांव के रहने वाले कुलबीर सिंह, हीरा सिंह और दविंदर सिंह के रूप में हुई है. यादव ने कहा कि पुलिस ने यादविंदर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

पुलिस टीमों ने गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से तीन पिस्तौल- दो .32 बोर और एक .30 बोर के साथ गोला-बारूद, एक हथगोला पी-86 और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. डीजीपी ने कहा, ‘आरपीजी की बरामदगी के साथ, पंजाब पुलिस ने राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक और संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है.’

यह हमला पिछले सात महीनों में पंजाब में इस तरह की दूसरी घटना थी. यादव ने कहा कि खुफिया अभियान के तहत पुलिस ने जिले के बिलियांवाला पुल पर नाकाबंदी की और सरहाली आरपीजी हमले के संबंध में कुलबीर सिंह और हीरा सिंह को गिरफ्तार किया. तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि हमले के दिन उन्होंने यादविंदर सिंह के निर्देश पर एक आरपीजी उपलब्ध कराया था.

पंजाब को दहलाने के खौफनाक ‘सीक्रेट प्‍लान’ का पर्दाफाश, कश्मीर खालिस्तान दे रहा गैंगस्‍टरों को बम धमाकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग!

इससे पहले  9 दिसंबर को तरनतारन के सरहाली पुलिस थाना भवन में कथित तौर पर हमले को अंजाम देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और दो किशोरों को पकड़ा गया था. पंजाब पुलिस ने 9 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 के तहत पुलिस स्टेशन सरहाली में प्राथमिकी दर्ज की थी. (ANI और भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Punjab news, Punjab Police, Terrorists

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें