पंजाब पुलिस ने 2 तस्करों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. फोटोः News18
(एस. सिंह)
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने फाजिल्का के हनुमानगढ़-अबोहर रोड पर नाकाबंदी के दौरान राजस्थान के दो हथियार तस्करों (Arms Smugglers) के कब्जे से 8 पिस्टल और नकली मुद्रा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान राजस्थान के जोधपुर के जैतियावास गांव निवासी बन्ना राम उर्फ विनोद देवसी और मुकेश उर्फ मुक्शा रबारी के रूप में हुई है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) फाजिल्का को एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से हथियारों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें पंजाब में अर्श डल्ला गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एसएसओसी थाना फाजिल्का की पुलिस टीम ने अबोहर-हनुमानगढ़ मार्ग फाजिल्का के रामसर गांव में नाकाबंदी कर जाल बिछाया और 7 .32 बोर की पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक .315 बोर की देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 9650 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा भी बरामद की है.
अधिक जानकारी देते हुए एआईजी एसएसओसी लखबीर सिंह ने कहा कि ‘इससे पहले उनके मॉड्यूल के सदस्य नरेश पंडित को जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. उसने खुलासा किया कि वह अर्श डल्ला के संपर्क में था, जो एक नामित आतंकवादी है. उसे फिरौती के लिए जोधपुर के एक प्रमुख उद्योगपति का अपहरण करने का काम सौंपा गया था. यह जानकारी राजस्थान पुलिस के साथ साझा की गई, जिससे जिला पाली में अपहरण के मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ.’
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हथियारों के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है, पुलिस नकली भारतीय मुद्रा के एंगल से भी जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arms Smuggling, Punjab, Terrorist, मध्य प्रदेश
UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस महीने हो सकता है जारी, जानें पूरी डिटेल
मोटापा कम करने के लिए खेला क्रिकेट, कोच ने तराशा हुनर, 'जादुई' गेंदबाजी से दुनिया में छाया रोहित का नया दोस्त
जय'-'वीरू' की बाइक, 'बसंती' का तांगा... बिना कुछ बोले ही कालजयी हो गए 'शोले' के ये 'किरदार'