चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ही आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन माह से नहीं सोए हैं और बीते 111 दिनों में ही उनकी सरकार ने इतना काम किया है कि जितना पिछले 11 सालों में नहीं हुआ था. अवैध रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई पर चन्नी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब से न्यूज18 के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा, “जहां कहीं भी विपक्षी पार्टियां सरकार बनाने वाली होती हैं, वहां ईडी का प्रवेश हो जाता है. इसमें कुछ भी नया नहीं है.”
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल विश्वसनीय नेता नेता नहीं हैं. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा, जब भी चुनाव आता है, वे झूठे आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. यहां तक कि इससे पहले भी उन्होंने कई बड़े नेताओं के खिलाफ बड़े आरोप लगाए हैं और चुनाव के बाद माफी मांगी है.”
पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल पर चन्नी ने कहा, “सिद्धू ने राज्य के लिए काफी कुछ किया है, लेकिन जनता तय करेगी कि उन्हें किस तरह का सीएम चाहिए. एक मुख्यमंत्री होने के लिए काफी गुणों का होना जरूरी है. कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी सभी मेरे साथ खड़े हैं. पार्टी जिस किसी को भी सीएम बनाएगी, वो फिर चाहे सिद्धू हों या जाखड़… मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा.”
चरणजीत सिंह चन्नी के साथ साक्षात्कार के मुख्य अंश:
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Assembly elections, Charanjit Singh Channi, Congress, Punjab Assembly Election 2022