(एस. सिंह)
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस और अकाली दल पर तंज कसते हुए कहा है कि दोनों दलों के नेता अभी भी सपनों की दुनिया में जी रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि वे अभी भी सत्ता में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल के नेता विधानसभा चुनाव में जबरदस्त हार के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं. भगवंत मान ने कहा कि सत्ता के भूखे राजनीतिज्ञ यह बात भूल गए हैं कि पंजाब के बुद्धिमान और बहादुर लोगों ने वह सरकार चुनी है, जो उत्साह के साथ उनकी सेवा कर रही है.
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की कड़ी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नेता पंजाब में 25 साल राज करने की डींगे मारते थे, उनको पंजाब ने पूरी तरह नकार दिया है. भगवंत मान ने कहा कि ‘यह नेता ना तो अपनी सीट जीते और ना ही उन्हें अब उन्हें अपनी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार मिल रहा है.’ उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए ये नेता यह भूल गए थे कि लोकतांत्रिक ढांचे में जनता सबसे ऊपर होती है और अगर एक बार आप उनको नजरअंदाज करोगे तो वह आपको दूसरा मौका नहीं देंगे.
कहां गायब हो गए CM चन्नी?
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने सियासी गलियारों से उनकी गैर-हाजिरी पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि खुद को हर काम करने में समर्थ बताने वाला यह कांग्रेसी नेता हार के बाद में कहीं नजर नहीं आ रहा है? भगवंत मान ने कहा कि उनको समझ नहीं आ रहा कि चन्नी कहां भाग गए हैं?
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की यह हालत है तो बाकियों के बारे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सत्य है कि कांग्रेस और अकाली, दोनों की पंजाब की राजनीति में अब कोई सार्थकता नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Punjab