चंडीगढ़. पंजाब में करीब 10 ठिकानों पर ईडी की तरफ से सोमवार को रेड की जा रही है. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके रिश्तेदारों को ईडी ने तंग किया था. अब पंजाब में भी ईडी का इस्तेमाल कर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पंजाब में चुनाव की घोषणा हो चुकी है, तो इस तरह की रेड लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. केंद्र सरकार कितना भी दबाव बनाने की कोशिश कर ले, लेकिन पंजाबी भी किसी से दबने या डरने वाला नहीं है. हम हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे.
अवैध रेत खनन से जुड़े मसले पर ED की बड़ी कार्रवाई
अवैध रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम लुधियाना, पंचकूला, मोहाली सहित कुल 12 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ED की यह कार्रवाई रेत माफिया कुदरतदीप सहित कई अन्य आरोपियों के खिलाफ चल रही है.
पंजाब केे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं और चुनाव में मुद्दा बनाने के लिए हर राजनीतिक पार्टी अपने दांव चल रही है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ईडी का हथकंडा अपनाते हुए दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.
आपको बता दें कि चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है.सूत्रों ने बताया कि एजेंसी हनी के कुदरतदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति से कथित संबंधों की जांच कर रही है. विपक्षी दलों ने पहले भी हनी के कामों में चन्नी का हाथ होने का दावा किया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इन बातों को खारिज कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Charanjit Singh Channi, Congress, Punjab