Corona updates: पंजाब में कोरोना का कहर जारी, 2700 लोग पॉजिटिव; 43 की मौत

झारखंड में कोरोना बेकाबू : 20 जिलों में 324 संक्रमित मिले, तीन की मौत
Punjab Corona case updates: सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या भी 21405 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक पंजाब में 57,44,842 लोगों के नमूने लिए गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 30, 2021, 5:50 PM IST
चंडीगढ़. पंजाब में कोरोना पॉजि़टिव (Punjab Corona Case) पाए गए मरीजों की संख्या 2700 तक पहुंच गई है. जबकि 43 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. नए मरीजों में सब सामान्य हैं किसी को भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं रखा गया गया है. इनमें आईसीयू में 20 लोगों को दाखि़ल किया गया है.वेंटिलेटर सपोर्ट पर सिर्फ एक मरीज है. कोरोना को मात देकर 1735 लोग स्वस्थ हैं.
सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या भी 21405 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार, अब तक पंजाब में 57,44,842 लोगों के नमूने लिए गए हैं. इनमें 2,22,937 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 1,95,015 लोग ठीक हो चुके हैं. 296 संक्रमितों को सांस लेने में दिक्कत होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. 25 लोगों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं.
अब तक 6517 लोगों की मौत राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में अब तक 6517 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण से गुरुवार को अमृतसर में 2, फिरोजपुर में 1, गुरदासपुर में 1, होशियारपुर में 6, जालंधर में 11, लुधियाना में 7, मोहाली में 2, पटियाला में 2, संगरूर में 1, नवांशहर में 8, तरनतारन में 2 मरीजों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना से मुंबई में बिगड़ रहे हालात, क्या लगेगा लॉकडाउन? मेयर ने दिए बड़े संकेत
'ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की जरूरत'
पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मौजूदा हालात से चिंतित होकर सीएम ने जोर दिया कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द जनसंख्या के एक बड़े हिस्से के लिए वैक्सीन मुहैया कराए. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोगों का वैक्सीनेशन कराना होगा.'

देश के 10 जिलों के हालात खराब
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया है कि देश के दस जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये 10 जिले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, थाने, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु, अर्बन नांदेड़, जलगांव और अकोला. महाराष्ट्र में 9 जिले हैं और एक कर्नाटक का जिला है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. दो राज्यों महाराष्ट्र और पंजाब में लगातार केस बढ़ रहे हैं. इन दोनों के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या भी 21405 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार, अब तक पंजाब में 57,44,842 लोगों के नमूने लिए गए हैं. इनमें 2,22,937 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 1,95,015 लोग ठीक हो चुके हैं. 296 संक्रमितों को सांस लेने में दिक्कत होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. 25 लोगों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना से मुंबई में बिगड़ रहे हालात, क्या लगेगा लॉकडाउन? मेयर ने दिए बड़े संकेत
'ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की जरूरत'
पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मौजूदा हालात से चिंतित होकर सीएम ने जोर दिया कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द जनसंख्या के एक बड़े हिस्से के लिए वैक्सीन मुहैया कराए. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोगों का वैक्सीनेशन कराना होगा.'
देश के 10 जिलों के हालात खराब
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया है कि देश के दस जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये 10 जिले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, थाने, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु, अर्बन नांदेड़, जलगांव और अकोला. महाराष्ट्र में 9 जिले हैं और एक कर्नाटक का जिला है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. दो राज्यों महाराष्ट्र और पंजाब में लगातार केस बढ़ रहे हैं. इन दोनों के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में केस तेजी से बढ़ रहे हैं.