मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (Instagram Photo)
एस. सिंह/चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब की भगवंत मान सरकार से पूछा है कि सिंगर की सुरक्षा क्यों वापस ली गई, यह जानकारी कैसे लीक हुई कि किनकी सुरक्षा कम की गई है या वापस ली गई है? हाईकोर्ट ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार से इस मामले में 2 जून तक जवाब मांगा है. आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने 400 से अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों की पुलिस सुरक्षा वापस लिया है. इसके अगले ही दिन (29 मई, 2022) मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पंजाब में लोगों की पुलिस सुरक्षा वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी शेयर की थी, जिसके लिए वह आलोचनाओं के घेरे में आ गई है. शेयर किए गए पोस्टर में सिद्धू मूसेवाला और अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का उल्लेख करते हुए कैप्शन के साथ सुरक्षा कम करने की घोषणा करते हुए लिखा था, ‘पंजाब में वीवीआईपी कल्चर पर एक और हमला.’ मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी यह सवाल खड़ा किया कि सुरक्षा वापस लेने या कम करने संबंधी फैसले के बाद नामों की लिस्ट कैसे लीक हुई?
पंजाब पुलिस ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गायक की हत्या से ठीक पहले दो गाड़ियां उनके वाहन का पीछा कर रही थीं. अधिकारियों ने बताया कि इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को 5 लोगों को देहरादून से हिरासत में लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले उन लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिन्होंने रविवार को मानसा के एक ढाबे पर खाना खाया था. यह सीसीटीवी फुटेज उसी ढाबे का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Punjab, Punjab and Haryana High Court
रोहन मेहरा से किश्वर मर्चेंट तक, ऑन स्क्रीन निभाया भाई-बहन का किरदार, रियल लाइफ में एकदूजे से कर बैठे प्यार
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज