खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. (File Photo)
चंडीगढ़. खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस को ही कठघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है. इस पर पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाने की जानकारी दी है. कोर्ट में दी गई जानकारी में पुलिस ने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ 6 FIR दर्ज हैं. 18 मार्च को ही उसके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (National Security Act-NSA) लगा दिया गया था.
गौरतलब है कि ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को फरार हुए 74 घंटे से भी अधिक हो चुके हैं. अमृतपाल की धरपकड़ के लिए पंजाब पुलिस की कई टीमें लगी हैं. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह कहां है, अभी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. हालांकि, पिता का आरोप है कि पुलिस फंसा रही है और उसे हिरासत में रखा है. वहीं पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिख देश बनाना चाहता था. अब अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर और परिवार के बैंक खातों, मूवमेंट और संबंधों की जांच की जा रही है. जांच के लिए अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट भी तैयार की गई है.
हाईकोर्ट ने कहा पंजाब सरकार क्या कर रही है..?
अमृतपाल के फरार होने पर पुलिस की दलील सुनने के बाद इस पर हाईकोर्ट ने कहा, ‘अमृतपाल जब देश की सुरक्षा के लिए खतरा था, तो अब तक सरकार क्या कर रही थी? वे हथियारों के साथ घूम रहे थे. इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुआ? 80000 पुलिस क्या कर रही है, जब देश की सुरक्षा खतरे में है.’ इस पर सरकार की तरफ से जवाब दिया गया कि सरकार कई पहलुओं को देख कर कार्रवाई कर रही है. जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था न बिगड़े. इस पर हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई चार दिन के लिए टाल दी है.
.
Tags: Amritpal Singh, Chandigarh news, Punjab news, Punjab Police
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...