अमृतपाल सिंह (Khalistan Supporter Amritpal Singh) ने कहा कि वह अमृतसर के अजनाला में हुई हिंसा के लिए माफी नहीं मांगेगे. (Photo/FB)
रिपोर्ट: एस. सिंह
चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक एवं सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह (Khalistan Supporter Amritpal Singh) ने कहा कि वह अमृतसर के अजनाला में हुई हिंसा के लिए माफी नहीं मांगेगा. एक चैनल को दिए साक्षात्कार में पंजाब (Punjab) की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उसने कहा है कि एक तरफ केंद्रीय एजेंसियां कहती हैं कि उसकी जान को खतरा है. दूसरी ओर उसके अंगरक्षकों के हथियार रद्द किए जा रहे हैं. अमृतपाल (Amritpal Singh) ने कहा कि यह उसकी समझ से परे है.
उसने कहा कि अजनाला हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार है, वह नहीं. सिख उपदेशक अमृतपाल ने कहा कि अजनाला में पुलिस ने उसके समर्थकों पर लाठियां भांजी थीं. इसलिए पंजाब सरकार ही पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार है.
अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह खालिस्तान एजेंडे पर काम करते रहेंगे. उसने कहा कि मेरा मकसद पंजाब से नशे के संकट को खत्म करना और सिखों को गुरुओं के रास्ते पर चलाना है. समर्थक ने कहा कि खालिस्तान (Khalistan) अलोकतांत्रिक मांग नहीं है और इस मुद्दे पर वह डिबेट करने को तैयार हैं.
गौरतलब है कि 16 फरवरी को पुलिस ने अमृतपाल के अलावा बिक्रमजीत सिंह, पप्पलप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, फौजी रोड और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने 18 फरवरी को तिबड़ी के लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था. 23 फरवरी को अमृतपाल और उनके समर्थकों ने अजनाला थाने में धावा बोल दिया था और पुलिस को लवप्रीत को छोड़ने के लिए मजबूर किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagwant Mann, Khalistan, Punjab Government, Punjab news