अमृतपाल सिंह का नया वीडियो आया सामने. (फोटो-वीडियो ग्रैब/न्यूज़18)
Khalistani Amritpal News. खालिस्तानी नेता अमृतपाल का 18 मार्च के घटना बाद से पहली बार वीडियो आया है. उसने वीडियो में सिख समुदाय से एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है. उसने बताया कि पुलिस जिस दिन मुझे गिरफ्तार करने आई थी, मैं वहां से भाग निकला था. लेकिन इंटरनेट बंद होने के वजह से मुझे लोगों की गिरफ्तारी का पता नहीं चली. साथ ही उसने बोला कि सरकार ने सभी लोगों पर यहां तक कि महिलाओं और बच्चों पर भी अत्याचार किया है और कई मासूम लोगों पर रासुका (NSA) लगा दिया है. उसने बताया कि मैं सुरक्षित हूं, गिरफ्तार नहीं हुआ हूं.
बैसाखी पर सिख संगत को इकठ्ठा होने का आह्वान
अमृतपाल सिंह ने बैसाखी पर सरबत खालसा के मौके पर दुनियाभर के सभी सिख संगठनों से इसमें भाग लेने की अपील की है. वहीं, उसने आग्रह किया कि सिख संगत से आग्रह किया कि वो अगर पंजाब को बचाना चाहते हैं तो सरबत खालसा मुहिम से जुड़े. साथ ही उसने कहा जत्थेदार को इस मामले में स्टैंड लेना चाहिए और सभी जत्थेदार और टकसाल को भी सरबत खालसा में भाग लेना चाहिए.
पुलिस को दी चुनौती
अमृतपाल ने वीडियो में कहा कि वो अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं है. जहां तक गिरफ़्तारी की बात है वो वाहे गुरू (भगवान) के हाथ में है. उसने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार वही कर रही है जो बेअंत सिंह की सरकार ने किया था. गिरफ्तारी देने से मुझे कोई डर नहीं लगता और सरकार चाहती तो मुझे घर पर गिरफ्तार कर सकती थी. लेकिन उनकी मंशा कुछ और थी. उसने वीडियो में बताया कि वाहेगुरु की मेहर है कि मैं बच निकला और पुलिस मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकी. भगोड़ा अमृतपाल पुलिस और सिस्टम को चुनौती देते हुए कह रहा है कि वक्त आ गया है, लोग अब कमर कस लें. अगर आप नहीं जागे तो फिर कभी नहीं हो पाएगा.
New video of amritpal#AmritpalSingh pic.twitter.com/8kKs0Q8vMq
— Daljit Singh (@Daljit_s_punjab) March 29, 2023
सिख संगतों का किया तारीफ
अमृतपाल ने वीडियो में बताया कि मेरी गिरफ़्तारी की चल रही ख़बरों और मेरे ऊपर किए गए एक्शन को लेकर जितनी भी सिख संगतों की तरफ़ से प्रदर्शन किए गए मैं उनका आभारी हूं. भगोड़ा अमृतपाल आगे कहता है, देश और विदेश में जो भी सिख लोग हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वैशाखी पर जो सरबत खालसा का कार्यक्रम होना है, उसमें हिस्सा लें. हमारी कौम लंबे वक्त से छोटे-छोटे मसलों पर मोर्चे लगाने में उलझी हुई है. अगर हमें पंजाब के मसलों को हल कराना है तो एकसाथ होना होगा.
.
Tags: Amritpal Singh, CM Bhagwant Mann, Khalistan, Punjab news