मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस प्रोजेक्ट को समय पर मुकम्मल करना समय की ज़रूरत है. (File Photo)
(एस. सिंह)
चंडीगढ़. पंजाब में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लुधियाना के इंडियन एयरफोर्स स्टेशन हलवारा में नया अंतरराष्ट्रीय सिविल हवाई टर्मिनल स्थापित करने का कार्य जोरों पर है. इस प्रोजेक्ट में 51 फीसदी हिस्सेदारी एएआई और 49 फीसदी पंजाब सरकार की ग्रेटर लुधियाना डेवलपमेंट अथॉरिटी (गलाडा) की होगी. इस प्रोजेक्ट के करीब छह माह में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिविल एयर टर्मिनल हलवारा में चल रहे काम का निरीक्षण किया है और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा ताकि प्रोजेक्ट को जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके.
यात्रियों के समय और पैसे की होगी बचत
मुख्यमंत्री ने कामों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि काम को समयबद्ध ढंग से मुकम्मल किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिविल एयर टर्मिनल के काम को जल्दी मुकम्मल करने के लिए पहले ही 50 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है. इस प्रोजेक्ट पर ज़ोर देते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पंजाब को हवाई संपर्क के नक्शे पर आगे बढ़ाएगा और यात्रियों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत करेगा.
CM मान रोजाना करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस प्रोजेक्ट को मुकम्मल करना समय की ज़रूरत है. भगवंत मान ने अफ़सोस ज़ाहिर किया कि इस प्रोजेक्ट का काम पिछले कुछ महीनों से लटक रहा था. मान ने कहा कि प्रोजेक्ट 31 मार्च, 2022 तक पूरा होना था, परन्तु पिछली सरकारों की बेरुखी के कारण यह अपनी समय-सीमा पार कर गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पद संभालने के बाद उनकी सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम को तेज कर दिया है. उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को अगले छह महीनों में काम मुकम्मल करने के लिए कहा और कहा कि काम की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भगवंत मान ने कहा कि वह निजी तौर पर इस काम की प्रगति की रोजाना निगरानी करेंगे और किसी भी तरह की अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
.
Tags: CM Bhagwant Mann, CM Punjab, International Airport