होम /न्यूज /पंजाब /पंजाब: परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाने वाले शख्स ने भी किया सुसाइड

पंजाब: परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाने वाले शख्स ने भी किया सुसाइड

5 लोगों को जिंदा जलाने वाले शख्स ने की आत्महत्या.  (सांकेतिक तस्वीर)

5 लोगों को जिंदा जलाने वाले शख्स ने की आत्महत्या. (सांकेतिक तस्वीर)

जालंधर के समीप महतपुर के बिटलान गांव में बीते मंगलवार को अपनी पत्नी, दो बच्चों, ससुर और सास को कमरे में पंप से पेट्रोल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पुलिस इस आरोपी काली सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
काली सिंह अक्सर अपनी पत्नी और सौतेले बच्चों के साथ मारपीट करता था.
वह जोर दे रहा था कि पत्नी अपने बच्चों को अपने माता-पिता के पास छोड़ आए.

एस. सिंह
चंडीगढ़. जालंधर के समीप महतपुर के बिटलान गांव में बीते मंगलवार को अपनी पत्नी, दो बच्चों, ससुर और सास को कमरे में पंप से पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला देने वाले शख्स ने भी आत्महत्या कर ली है. उसका शव पुलिस ने लुधियाना से बरामद किया है. लुधियाना जगराओं के खुर्शैदपुर गांव के रहने वाले इस आरोपी काली सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी है.

गौरतलब है कि आरोपी काली सिंह ने परमजीत कौर (28), उनके बेटे गुरमोहल सिंह (5), बेटी अर्शदीप कौर (7), पिता सुरजन सिंह (58) और मां जोगिंदर बाई (54) को जिंदा जला डाला था. उसने आग लगाकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया था. ताकि वे जान भी न बचा पाएं. मृतक सुरजन सिंह के भाई लखविंदर सिंह ने बताया कि यह उनकी भतीजी की दूसरी शादी थी. आरोपी काली सिंह अक्सर अपनी पत्नी और सौतेले बच्चों के साथ मारपीट करता था. वह इस बात पर जोर दे रहा था कि वह अपने बच्चों को अपने माता-पिता के पास छोड़ कर उसके साथ चली जाए. लखविंदर ने कहा कि उसने अपने भाई के घर से चीख-पुकार सुनी. जब वह कमरे के पास पहुंचा तो उसे खिड़की से आग की तेज लपटें दिखाई दीं. उन्होंने बताया की परिवार के सदस्य घबराहट में बुरी तरह से चिल्ला रहे थे.

जालंधर में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, दामाद ने ससुराल में मचाया कत्लेआम

एसपी (डी) सरबजीत एस बहिया ने कहा कि जोगिंदर और गुरमोहल की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि अन्य तीन को इलाज के लिए नकोदर सिविल अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि हम दो पीड़ितों को जालंधर सिविल अस्पताल लाने में भी कामयाब रहे, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर इस मामले में मुख्य आरोपी के कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. जबकि अब इस शख्स ने भी आत्महत्या कर ली है.

Tags: Brutal crime, Police, Punjab, Suicide

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें