पंजाब से दीपक की रिपोर्ट
चंडीगढ़. मोगा शहर के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक एक केस में तारीख पर आए कुछ नौजवानों ने कई राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस सूत्रों के अनुसार ये लोग आपस में ही उलझ गए, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को मिली घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो कारों में बैठे कुछ बदमाश मोगा जिले की एक स्थानीय अदालत के पार्किंग क्षेत्र में आते हैं और वहां मौजूद लोगों के एक समूह पर गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं, जिससे इलाके में हंगामा और अराजकता का माहौल पैदा हो जाता है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुलनीत खुराना ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया, “मामला दो समूहों के बीच आपसी दुश्मनी का है, जिसमें 8 लोग शामिल थे. ये सभी एक ही मामले के सिलसिले में न्यायिक परिसर पहुंचे थे. सुबह उनके बीच एक विवाद छिड़ गया था, जिसके बाद फायरिंग की घटना हुई.”
समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारी के हवाले कहा, “अदालत में, उनमें से एक ने 4-5 राउंड गोलियां चलाईं. सभी की पहचान कर ली गई है, लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.” राहत की बात यह रही कि गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि दो वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Punjab Police
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें