होम /न्यूज /पंजाब /'एक सिद्धू को तो मरवा दिया, दूसरे को भी...', जेल से बाहर आते ही मान सरकार पर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू

'एक सिद्धू को तो मरवा दिया, दूसरे को भी...', जेल से बाहर आते ही मान सरकार पर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मान सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मान सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला.

Navjot Singh Siddhu रोड रेज केस में सजा काट कर पटियाला जेल से बाहर आए कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू जल्द ही दिंवगत पंजाबी ...अधिक पढ़ें

एस. सिंह/चंडीगढ़. रोड रेज केस में सजा काट कर पटियाला जेल से बाहर आए कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू जल्द ही दिंवगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को मिलने उनके गांव जाएंगे. मीडिया द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह जल्द ही दिवंगत गायक मूसेवाले के गांव जाएंगे और कानून व्यवस्था पर वहीं पर अपने विचार रखेंगे.

पटियाला जेल के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने पंजाब के नेताओं और वीआईपी लोगों की सुरक्षा को लेकर भी मान सरकार पर सवालिया निशान लगाए और कहा कि मेरी सुरक्षा सरकार द्वारा कम कर दी गई है. सिद्धू ने दिवंगत पंजाबी गायक मूसेवाला को लेकर कहा कि एक सिद्धू तो मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो. बीते साल 20 मई को नवजोत सिंह सिद्धू 35 साल पुराने रोड रेज मामले में जेल गए थे, जिसमें 1988 में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. 29 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः सिद्धू ने सियासी बिसात पर कइयों को दी है ‘शह और मात’, 19 साल बाद जिंदगी में फिर आया नया मोड़

मैं मौत से नहीं डरता
सिद्धू ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता हूं और संविधान को ही अपना ग्रंथ मानता हूं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो संस्थाएं संविधान की ताकत थीं, वे आज गुलाम हो चुकी हैं. उन्होंने कि मैं घबराता नहीं हूं, मैं जो भी काम कर रहा हूं वह पंजाब की अगली पीढ़ियों के लिए कर रहा हूं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की रिहाई से पहले उनके स्वागत के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला सेंट्रल जेल के बाहर पहुंचे थे.

जेल के बाहर रिहाई का जश्न
रोड रेज मामले में पिछले साल मई से पटियाला सेंट्रल जेल के अंदर 10 महीने बिताने वाले सिद्धू की रिहाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक नई उम्मीद जगाई है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनकी रिहाई से कुछ घंटे पहले जेल के बाहर ढोल की थाप पर जश्न मनाया. शनिवार की सुबह सिद्धू के ट्विटर और फेसबुक हैंडल से यह जानकारी साझा की गई कि वह दोपहर करीब एक बजे मीडिया को संबोधित करेंगे, लेकिन उनकी रिहाई शाम को सूर्यास्त से कुछ देर पहले हुई थी.

Tags: Bhagwant Mann, Navjot singh siddhu, Punjab news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें