1 अप्रैल को रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू. (फाइल फोटो)
पटियाला. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पटियाला जेल से रिहा होंगे. नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई शनिवार को दोपहर 12 बजे से लेकर 5 बजे के बीच कभी भी हो सकती है. सिद्धू की जल्दी रिहाई उनके सजा के दौरान कोई छुट्टी न लेने के चलते हो रही है. नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को रोड रेज के मामले में एक साल की सजा सुनाई थी. सिद्धू से जुड़ा यह मामला 1988 यानी 34 साल पुराना है. दशकों पुराने केस में सजा सुनाये जाने के बाद सिद्धू ने सरेंडर कर दिया था. रोड रेज मामले में एक साल की सजा होने के बाद 20 मई 2022 से पटियाला जेल में बंद हैं.
वहीं सिद्धू की रिहाई और स्वागत को लेकर कांग्रेस पार्टी को निमंत्रण भेजा गया है. इसके लिए जगह-जगह नवजोत सिंह सिद्धू की बड़े-बड़े हार्डिंग भी लगाए जा रहे हैं.
बता दें 27 दिसंबर, 1988 को सिद्धू का पटियाला निवासी गुरनाम सिंह से पार्किंग स्थल को लेकर विवाद हो गया था. सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर सिंह संधू ने कथित तौर पर गुरनाम सिंह को उनकी कार से बाहर खींच लिया और उनके साथ मारपीट की. बाद में एक अस्पताल में गुरनाम सिंह की मृत्यु हो गई. एक चश्मदीद गवाह ने सिद्धू पर सिर पर वार कर गुरनाम सिंह की हत्या करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- अब हाथ आएगा अमृतपाल! पुलिस से सिर्फ 15 किमी दूर, मदद पहुंचाने वालों पर कसा जा रहा शिकंजा
क्या था मामला
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुनाम सिंह के परिवार की याचिका पर सुनवाई करते पिछले साल एक साल की सजा सुनाई थी. गुरनाम सिंह की 1988 में सिद्धू और उनके दोस्त के साथ झगड़े के बाद मृत्यु हो गई थी हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी. गुरनाम सिंह के परिवार ने कड़ी सजा और सुप्रीम कोर्ट के 2018 के उस आदेश की समीक्षा की मांग की थी, जिसमें सिद्धू को हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया था.
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अपर्याप्त सजा देने के लिए दिखाई गई कोई भी सहानुभूति न्याय प्रणाली को और अधिक नुकसान पहुंचाएगी और इससे कानून के प्रभाव के प्रति जनता के भरोसे पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
.
Tags: Congress, Navjot singh sidhu, Patiala news
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी