होम /न्यूज /पंजाब /जेल में बंद सिद्धू की पत्नी को पता चली खतरनाक बीमारी, पत‍ि को ऐसा क्यूं ल‍िखा... माफ करना, आपका इंतजार नहीं कर सकती!

जेल में बंद सिद्धू की पत्नी को पता चली खतरनाक बीमारी, पत‍ि को ऐसा क्यूं ल‍िखा... माफ करना, आपका इंतजार नहीं कर सकती!

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज 2 कैंसर का पता चला है. (File Photo)

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज 2 कैंसर का पता चला है. (File Photo)

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी को स्टेज 2 कैंसर (c ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कांग्रेस पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वारिंग ने जल्द ठीक होने की कामना की
1988 के रोड रेज डेथ केस में एक साल की सजा काट रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिद्धू को 2018 में 1,000 रुपये के मामूली जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया था

चंडीगढ़. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी को स्टेज 2 कैंसर (cancer Stage 2) का पता चला है. पंजाब की पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने अपनी इस बीमारी के पता चलने के बाद जानकारी को ट्वीट के जर‍िए साझा क‍िया है.

ह‍िन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की खबर के मुताब‍िक नवजोत कौर ने पत‍ि नवजोत सिद्धू को ल‍िखे पत्र में कहा है क‍ि ‘वो (नवजोत सिंह सिद्धू) एक ऐसे जुर्म के लिए पट‍ियाला सेंट्रल जेल (Patiala central prison) में बंद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं. माफ कर दीजिए उन सभी को, जो इसमें शामिल हैं. जेल से बाहर हर दिन आपका इंतजार करना शायद मुझे आपसे ज्यादा दु:ख देता है. हमेशा की तरह आपका दर्द बांटने की कोशिश करती हूं. जानती हूं कि ये सब बहुत बुरा है, लेकिन इसमें कुछ सुधार हो रहा है.’

बता दें क‍ि नवजोत सिंह सिद्धू इस समय पंजाब की पटियाला जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद से रोडरेज मामले में वो एक साल की सजा काट रहे हैं. नवजोत कौर ने ट्वीट कर लिखा, ‘उन्हें स्टेज-2 कैंसर हैं और इसके लिए वो किसी को दोष नहीं दे सकतीं, क्योंकि ये भगवान की मर्जी है.’

Punjab: नवजोत स‍िंह सिद्धू की 1 अप्रैल को होगी र‍िहाई! पत्‍नी ने क‍िया दावा, तारीख को लेकर जेल प्रशासन मौन

नवजोत कौर ने पत्र में लिखा, ‘बार-बार आपने न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन न्याय नहीं मिला और मैंने आपका इंतजार किया. सत्य बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन ये हर बार आपकी परीक्षा लेता है. कलयुग है. माफ करना, आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे स्टेज-2 कैंसर है. आज सर्जरी होनी है. किसी को इसके लिए दोष नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि ये भगवान की मर्जी है.’

इस पोस्‍ट पर कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे सुनकर बहुत दु:ख हुआ कि आपको सर्जरी करानी पड़ रही है. लेकिन, इस बात का शुक्र है कि समय से आपको बीमारी का पता चल गया. ईश्वर से आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. वाहेगुरु महर करां.’

नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के रोड रेज डेथ केस में एक साल की जेल की सजा काट रहे हैं. वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं. उन्हें 2018 में 1,000 रुपये के मामूली जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया था.

Tags: Congress, Navjot singh sidhu, Punjab news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें