होम /न्यूज /पंजाब /NIA को मिली अमृतपाल सिंह के 458 करीबियों की लिस्ट, 158 विदेशी खातों से ट्रांसफर हुए थे पैसे

NIA को मिली अमृतपाल सिंह के 458 करीबियों की लिस्ट, 158 विदेशी खातों से ट्रांसफर हुए थे पैसे

पुलिस ने एनआईए के अधिकारियों को जो 458 लोगों की सूची सौंपी है उनमें से 150 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो 24 घंटे अमृतपाल के साथ रहते थे. (File Photo)

पुलिस ने एनआईए के अधिकारियों को जो 458 लोगों की सूची सौंपी है उनमें से 150 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो 24 घंटे अमृतपाल के साथ रहते थे. (File Photo)

पुलिस ने एनआईए के अधिकारियों को जो 458 लोगों की सूची सौंपी है उनमें से 150 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो 24 घंटे अमृतपाल के ...अधिक पढ़ें

एस. सिंह

चंडीगढ़ः भगोड़े कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की कुंडली खंगालने के लिए पंजाब में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की आठ टीमें अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, गुरदासपुर और अन्य जिलों में बीते दिनों से फैली हुई हैं. सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने अमृतपाल की जन्मपत्री तैयार कर ली है. उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के 458 करीबियों की सूची एनआईए को सौंप दी है. पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने इस बात का भी पता लगाया है कि अमृतपाल को 158 विदेशी खातों से पैसे ट्रांसफर किए जा रहा थे.

सूत्रों का कहना है कि 28 खातों में से अमृतपाल को 5 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर किए गए. अधिकांश खाते मालवा और माझा के थे. पुलिस ने एनआईए के अधिकारियों को जो 458 लोगों की सूची सौंपी है उनमें से 150 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो 24 घंटे अमृतपाल के साथ रहते थे. जबकि 200 से अधिक लोग फंडिंग और संगठन का कामकाज संभाल रहे थे. इस सूची में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर का नाम भी शामिल है. अमृतपाल की शादी हाल ही में ब्रिटिश नागरिक किरणदीप कौर से हुई है और बताया जा रहा है कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल की सदस्य रही है.

कौन है बलजीत कौर? भगोड़े अमृतपाल सिंह को पनाह देने का आरोप, अब कसा पुलिस का शिकंजा

भगोड़े अमृतपाल सिंह ने भारतीय कानून से बचने को लगाया तिकड़म, मांगी ब्रिटेन की नागरिकता, खुफिया रिपोर्ट से खुलासा

ब्रिटिश सरकार ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल समेत कुछ समूहों को आतंकी संगठन घोषित किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में ब्रिटिश सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीकेआई सदस्य और अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर खालिस्तान समर्थक रैलियों और कार्यक्रमों में सक्रियता से हिस्सा लेती रही है. एक रिपोर्ट में  वरिष्ठ ब्रिटिश खुफिया अफसर के हवाले से कहा गया है कि इस बात के सबूत हैं कि किरणदीप बब्बर खालसा के लिए धन उगाही करती है. साल 2020 में उसे 5 अन्य लोगों के साथ आतंकवादी साजिश में लिप्त होने और बब्बर खालसा के लिए धन जुटाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. वह ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थक परमजीत सिंह पम्मा से भी जुड़ी है.

Tags: Amritpal Singh, Khalistani, Khalistani Terrorists

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें