नई दिल्ली. देश में 5 प्रदेशों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, पंजाब (Punjab elections) , गोवा (Goa Elections), मणिपुर में लोगों को बेसब्री से मतदान के दिनों का इंतजार है. हर राज्य में तमाम चर्चाएं, दावे और अनुमान लगाए जा रहे हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में लगी हुईं है तो मतदाता भी अपने मूड में हैं. इन सब बातों के बीच विभिन्न सर्वे एजेंसियों और मीडिया संस्थानों की ओर से कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे आ गए हैं.
ABP न्यूज़ -C VOTER, INDIA AHEAD-ETG, रिपब्लिक-P MARQ, न्यूज़ एक्स-POLSTRAT, टाइम्स नाऊ-VETO, इंडिया न्यूज़-जन की बात, ज़ी-DESIGN BOXED ने ओपिनियन पोल कराए थे. न्यूज चैनल-एजेंसियों के ओपिनियन पोल का औसत निकालने पर जो संभावनाएं बन रही हैं, वो चौंकाने वाली हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी कर सकती है चमत्कार
पंजाब की बात करें तो यहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यहां कुल 117 सीटें हैं और बहुमत के आंकड़ें के लिए 59 सीटें होना जरूरी है. ओपिनियन पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी यहां बड़ा खेल कर सकती है, ऐसा संभव है कि वह सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरे. पंजाब में महापोल के मुताबिक कांग्रेस को 38-44, आप को 51-57, अकाली व गठबंधन को 17-21 और भाजपा व गठबंधन को 1 से 3 सीटें का अनुमान जताया है.
पंजाब में लगभग सभी एजेंसियों का अनुमान है कि इस बार कांग्रेस का अकेले की दम पर सत्ता में लौट पाना कठिन होगा. कांग्रेस की सीटों को लेकर ABP न्यूज़ -C VOTER ने 37-43, INDIA AHEAD-ETG 40-44, रिपब्लिक-P MARQ 42-48 , न्यूज़ एक्स-POLSTRAT 40-45, टाइम्स नाऊ-VETO 41-47, इंडिया न्यूज़-जन की बात 32-42, ज़ी-DESIGN BOXED 35-38 सीटों का अनुमान जताया है. वहीं आम आदमी पार्टी को लेकर एजेंसियों ने उत्साहजनक परिणाम दिखाएं हैं.
ओपिनियन पोल में कुछ ने आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी और बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकने वाला तक बताया है. इस ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी को ABP न्यूज़ -C VOTER 52-58, INDIA AHEAD-ETG 59-64, रिपब्लिक-P MARQ 50-56, न्यूज़ एक्स-POLSTRAT 47-52, टाइम्स नाऊ-VETO 54-58 , इंडिया न्यूज़-जन की बात 58-65, ज़ी-DESIGN BOXED ने 36-39 तक सीटें मिलने का अनुमान किया है.
गोवा में कुल सीटें 40 हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 21 है. महापोल के अनुसार भाजपा 18-22, कांग्रेस 5-9, आप 5-9 और अन्य को 4-8 सीटें मिलने की संभावना है. यहां प्राय: सभी ओपिनियन पोल में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरती हुई दिख रही है. वहीं ऐसा संभव है कि वह चुनाव जीत कर सरकार बनाएं. वहीं गोवा में पहली बार चुनाव लड़ने पहुंची आम आदमी पार्टी को भी मतदाता पसंद कर सकते हैं. गोवा में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है. प्राय: सभी एजेंसियों ने अपने ओपिनियन पोल में ऐसा बताया है. इसमें ABP न्यूज़ -C VOTER ने 19-23, INDIA AHEAD-ETG 20-22, रिपब्लिक-P MARQ 16-20, न्यूज़ एक्स-POLSTRAT 20-22, टाइम्स नाऊ-VETO ने 17-21, इंडिया न्यूज़-जन की बात ने 18-22 सीटें मिलने की संभावना जताई है. एजेंसियों का अनुमान है कि दूसरे स्थान के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Goa Elections, Punjab elections