पंजाब पुलिस ने लाइसेंसी हथियार रखने को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. यहां हर समुदाय के लोगों के पास करीब 4 लाख लाइसेंसी हथियार हैं. (File Photo)
चंडीगढ़. पंजाब में आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार रखने को लेकर इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आई.जी.पी.) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में नए हथियार लाइसेंस जारी करने और आत्म-रक्षा लिए इनको अपने पास रखने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन प्रदर्शन या डराने-धमकाने के लिए इनका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
हथियारों के प्रदर्शन के खिलाफ शुरु की गई मुहिम संबंधी भ्रामक अफवाहों को दूर करते हुए उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपना लाइसेंस वाला हथियार अपने पास रख सकता है लेकिन केवल दिखावे या किसी को डराने- धमकाने के लिए इसका प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह नए हथियार लाइसेंस अच्छी तरह सत्यापित करने के बाद किसी व्यक्ति को खतरे सम्बन्धी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर जारी किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि हथियारों के प्रदर्शन और इसको प्रोत्साहित करने सम्बन्धी रुझान पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर यह मुहिम चलाई गई है. इस मुहिम के अंतर्गत लाइसेंस धारकों के पते को सत्यापित करने के साथ-साथ लाइसेंसशुदा हथियारों की पड़ताल भी की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि लोगों को हथियारों के प्रदर्शन करने से रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें हटाने के लिए 72 घंटों का समय दिया गया था.
आईजीपी ने कहा कि इसके साथ ही नफरती अपराधों सम्बन्धी मामलों में सख्त कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने सभी सीपीज या एसएसपीज को नफरत फैलाने वालों, जो सामाजिक और आपसी-भाईचारे के ताने-बाने को तोड़ने की कोशिशें करते हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के लिए भी कहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Bhagwant Mann, Punjab news, Weapons
सनी लियोनी से मिया खलीफा तक, बोल्डनेस में साउथ एक्ट्रेस ने इन्हें भी छोड़ा पीछे, बाथरुम में किया कांड!
Blockbuster: 'बॉर्डर' रिलीज के बाद सेना में भर्ती हुए लड़के, डायरेक्टर को मिली धमकियां, कमाई थी हैरतअंगेज
OMG: वजन 57 टन तो ऊंचाई सवा नौ मीटर, कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा घंटा!