होम /न्यूज /पंजाब /पंजाब: पुलिस ने 1 हफ्ते में पकड़े करोड़ों के नशीले पदार्थ, 11 लाख की ड्रग मनी भी जब्त

पंजाब: पुलिस ने 1 हफ्ते में पकड़े करोड़ों के नशीले पदार्थ, 11 लाख की ड्रग मनी भी जब्त

पंजाब पुलिस ने एक हफ्ते में राज्य भर में 257 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया. (twitter.com/PunjabPoliceInd)

पंजाब पुलिस ने एक हफ्ते में राज्य भर में 257 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया. (twitter.com/PunjabPoliceInd)

Punjab Police Seized Drugs Worth Crores: पंजाब की पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में पूरे राज्य में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान च ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते राज्य भर में 257 ड्रग्स तस्करों और सप्लायरों को गिरफ्तार किया.
पंजाब पुलिस ने 16.36 किलो हेरोइन, 6.70 किलो अफीम सहित करोड़ों रुपये की ड्रग्स पकड़ी.
पंजाब पुलिस ने इसके अलावा 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है.

एस. सिंह
चंडीगढ़.
पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते राज्य भर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 198 एफआईआर दर्ज करके 257 ड्रग्स तस्करों और सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 16.36 किलो हेरोइन, 6.70 किलो अफीम, 1.94 क्विंटल भुक्की और 78,918 फार्मा ओपीऑयड्ज की गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन और शीशियों के अलावा 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है. इन नशीले पदार्थों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने 5 किलोग्राम हेरोइन, 4.90 किलोग्राम अफीम, 5.92 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऑयड्ज की 1.95 लाख गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन और शीशियों के अलावा 7.89 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद कर 241 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था.

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि बताया कि 5 जुलाई, 2022 को भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए चलाई विशेष मुहिम के चलते पिछले हफ्ते के दौरान एनडीपीएस के मामलों में 12 और भगोड़े दोषियों को गिरफ्तार किए जाने के साथ इनकी गिरफ्तारियों की कुल संख्या 648 हो गई है. गौरतलब है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने सभी अधिकारियों को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वे हरेक मामले में ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से संबंधित अगली-पिछली कड़ियों की बारीकी से जांच करें, चाहे किसी के पास से मामूली मात्रा में ही नशीले पदार्थ की बरामदगी क्यों न हुई हो.

सरहद पार से नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन और 12.15 लाख रुपये बरामद

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा सरहद पार से नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम चलाई गई है. डीजीपी ने सभी सीपी और एसएसपी को सख़्त आदेश दिए हैं कि उन सभी हॉटस्पॉट्स की पहचान की जाए, जहां नशे का रुझान ज्यादा है. सभी पुलिस अधिकारियों के अधिकार क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी बड़े नशा तस्करों की भी पहचान की जाए. उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की संपत्ति जब्त की जाए. जिससे उनके नाजायज पैसे को बरामद किया जा सके.

Tags: Crime News, Drugs mafia, Punjab news, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें